कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले आज हरियाणा कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. ये बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी.
फरीदाबाद वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार
दिल्सी-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
अवमानना केस : प्रशांत भूषण मामले में आज आ सकता है फैसला
अदालतों और जजों की अवमानना के मामले में दोषी वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट आज सजा सुना सकता है.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर पटना HC में सुनवाई
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के आरोपी ब्रजेश को मिली उम्रकैद की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर आज पटना HC में सुनवाई हो सकती है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. इस दौरान शराब बिक्री और अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार का घेराव कर सकता है.
केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन
केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं के उपस्थित रहने की भी संभावनाएं हैं.
सुशांत केस: रिया को आज समन भेज सकती है CBI
सुशांत केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती को सीबीआई जांच में शामिल होने के लिए आज समन भेज सकती है.