केंद्र सरकार के तीन लेबर कोड बिल का विरोध
19 सिंतबर को लोकसभा में केन्द्रीय श्रम मंत्री द्वारा पेश किए गए 3 लेबर कोड बिल के विरोध में आज पंचकूला में सर्व कर्मचारी संघ और सीटीयू करेगा प्रदर्शन. इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
आज मनाया जाएगा 'हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस'
हरियाणा में हर साल की तरह इस साल भी 23 सितंबर 2020 को 'हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस' मनाया जाएगा. सरकार ने राज्य के सभी मंडलायुक्तों व उपायुक्तों को इस कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 के संबंध में तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ कर सकते हैं रिव्यू मीटिंग
देश में फैले कोरोना के मामलों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं. खास बात ये है कि कोरोना के केस बढ़ने के बावजूद देश में ज्यादातर चीजें अनलॉक की जा रही हैं.
कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ने के मामले की बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
मुंबई में फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़ने के मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कंगना इस मामले में इंसाफ की गुहार पहले ही लगा चुकी हैं.
NCB आज जया साहा को कर सकती है गिरफ्तार
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच का दायरा अब फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की तरफ मुड़ता नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में आज एनसीबी जया साहा को गिरफ्तार कर सकती है. साथ ही फिल्म निर्माता मधु मोंटिना से ड्रग्स मामले में पूछताछ भी हो सकती है.
आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
यूएई में चल रहे आईपीएल टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला खेलेगी. कोलकाता की टक्कर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगी. खास बात ये है कि मुंबई अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार चुकी है.