1.पीएम मोदी आज वाराणसी के वॉरियर्स से करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में टीका लगवा चुके लाभार्थियों और इस अभियान में शामिल कर्मचारियों से बातचीत करेंगे.
2.केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज 11वें दौर की वार्ता
नए कृषि कानूनों के खिलाफ में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार किसानों का हल्लाबोल जारी है. आज किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक 12 बजे होगी.
3.आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे हजारों किसान
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा है कि 19 से 22 जनवरी तक नियमित रूप से किसान दिल्ली कूच करेंगे. आज 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर हजारों किसान दिल्ली पहुंचेंगे.
4. किसानों का समर्थन करने धरनास्थल पर पहुंचेंगी किरण चौधरी
भिवानी में कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी आज किसानों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचेंगी.
5.आज और 25 जनवरी की रात से दिल्ली नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की 23 जनवरी को होने वाली परेड की रिहर्सल और 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के चलते भारी वाहन, माल वाहक उत्तर प्रदेश से दिल्ली में नहीं जा सकेंगे.
7.कांग्रेस कार्यसमिति की आज होगी बैठक, नेतृत्व समेत कई मुद्दों पर चर्चा
कांग्रेस आज अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडल्यूसी) की बैठक करने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है.
8.आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में फिलहाल ठंड कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे. पहाड़ों में अब भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आज बारिश हो सकती है.