देशभर में मनाया जा रहा है महा शिवरात्रि
आज देशभर में महा शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए हैं. कोरोना काल के बाद शिवालयों में भक्तों की आस्था नजर आएगी.
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला आज दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे.
फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता
आज आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद और हरियाणा के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता भी मौजूद रहेंगे.
फरीदाबाद नगर निगम में विकास कार्यों के लिए बैठक
आज जिला फरीदाबाद में नगर निगम अधिकारी की बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी.
पीएम भगवत गीता का किंडन वर्जन लॉन्च करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवत गीता का किंडन वर्जन लॉन्च करेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज
महाशिवरात्रि पर आज हरिद्वार महाकुंभ का पहला शाही स्नान है. इस स्नान में सभी 13 अखाडों के लाखों नागा साधु गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे. इनके बाद आम श्रद्वालु स्नान करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन बताएगा आगे के कार्यक्रम
दिल्ली में आज भारतीय किसान यूनियन अपने अगले एजेंडे और कार्यक्रम के बारे में जानकारी देगा. इसमें किसान आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसको लेकर जानकारी दी जाएगी.
फिल्म रूही होगी रिलीज
हॉरर कॉमेडी 'रूही' आज थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले हैं. हार्दिक मेहता फिल्म के निर्देशक हैं. मृगदीप सिंह लांबा फिल्म के लेखक हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है.