1.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे पेश करेंगी आम बजट
केंद्र सरकार आज यानी की 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के चलते ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है, इस पर आज सभी की नजरें रहेंगी.
2.केंद्रीय बजट से पहले मोदी कैबिनेट की होगी बैठक
केंद्रीय बजट से पहले मोदी कैबिनेट की होगी बैठक. मीटिंग सुबह करीब 10.15 मिनट पर शुरू होगी.
3.निजी स्कूलों में फीस के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कोरोना काल में निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. बता दें कि निजी स्कूलों के फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 दिसम्बर को अपना फैसला सुनाया था. इस आदेश को कैथोलिक एजुकेशन सोसायटी, शिक्षा कुल सेवा संस्थान (राजसमंद) और सवाई मानसिंह विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
4.आज से हरियाणा सहित कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में पिछले करीब 10 महीने से स्कूल आंशिक या पूरी तरह से बंद हैं. आज से देशभर के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल दोबारा खुलने के बाद छात्र-छात्राएं क्लास में बैठकर ऑफलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. इसमें हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल है. अब पहले की तरह टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ाएंगे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथ धोना और फेस मास्क पहनना शामिल है.
5.100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स
आज से देशभर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नया गाइडलाइंस जारी कर दिया है. इस गाइडलाइंस के साथ ही अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है. सरकार ने सिनेमाहॉल, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स के मालिकों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमति दे दी है.
6.गैंगस्टर पपला फरारी प्रकरण: आज19 आरोपियों को कोर्ट में दोबारा किया जाएगा पेश
गैंगस्टर पपला फरारी प्रकरण में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है. अब कोर्ट में इस प्रकरण में आज दोबारा सुनवाई होगी.
7.मुंबई में आज से लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे लोग
मुंबई की लोकल ट्रेनों को आज से आम लोगों के लिए बहाल कर दिया जाएगा. यात्रियों को रेलवे द्वारा जारी टाइमिंग के नियमों का पालन करना होगा.