चंडीगढ़: हरियाणा में भी दूसरे प्रदेशों की ही तरह कोरोना की स्थिति को कंट्रोल करने को लेकर हर तरह के प्रयास सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं. गंभीर स्थिति के बीच जहां हरियाणा सरकार की तरफ से शनिवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिलों में तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिम्मेवारी दी गई है. वहीं अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलो में कोरोना की स्तिथी को लेकर समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी संभाल लेंगे तो वहीं उपमुख्यमंत्री जींद और सोनीपत में निगरानी देखेंगे. बता दें कि मंत्री अपने-अपने जिलों में कोरोना के चलते बने हालातों को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में प्रबंधों और दवाइयों की आपूर्ति से लेकर प्रबंधनों को देखेंगे. वहीं कोविड को लेकर समन्वय और निगरानी का कार्य देखेंगे.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: राउरकेला से लिक्विड ऑक्सीजन के साथ फरीदाबाद पहुंची दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला में निगरानी और समन्वय देखेंगे, जबकि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अंबाला और पानीपत में समन्वय और निगरानी देखेंगे. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर करनाल और यमुनानगर जबकि मूलचंद शर्मा फरीदाबाद, रंजीत चौटाला सिरसा और फतेहाबाद को देखेंगे.
ये भी पढ़िए: अच्छी खबर: 18+ के वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा को केंद्र से मिली 66 लाख कोरोना वैक्सीन
इसके अलावा कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी और चरखी दादरी, राज्य मंत्री बनवारी लाल रेवाड़ी और झज्जर, डिप्टी स्पीकर हिसार, ओम प्रकाश यादव महेंद्रगढ़ और नूंह, कमलेश ढांडा कैथल, अनूप धानक पलवल, संदीप सिंह कुरुक्षेत्र और रोहतक में कोरोना को लेकर चल रही व्यवस्था की निगरानी और समन्वय का काम देखेंगे.