ETV Bharat / state

हिंदू नेता की हत्या बयानः हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- टिकैत का पूरा जीवन लोगों को लड़वाने में बीता - राकेश टिकैत सिरसा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के चुनाव से पहले बड़े हिंदु नेता की हत्या वाले बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) ने इस बयान को लेकर टिकैत पर पलटवार किया है.

Kanwarpal Gurjar
Rakesh Tikait election murder statement
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:52 PM IST

चंडीगढ़: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait statement) के यूपी चुनाव (up election) से पहले बड़े नेता की हत्या वाले बयान को लेकर बहसबाजी शुरू हो चुकी है. अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) ने इस बयान को लेकर टिकैत पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत का सारा जीवन लोगों को लड़वाने में बीता है. उनकी सोच यहीं तक सीमित है इसलिए वे किसी भी तरह का बयान दे सकते हैं. इस तरह के बयान देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और वहां पर एक भी दंगा नहीं हुआ. भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश जैसे राज्य को दंगा मुक्त करके दिखाया है और ये बात टिकैत जैसे लोगों को हजम नहीं हो रही. वो अब से पहले कई राजनीतिक पार्टी में भी रह चुके हैं और उन पार्टियों का काम भी दंगा फैलाना ही था, लेकिन भाजपा ने उनके इस काम को बंद करवा दिया है. टिकैत आंदोलन के जरिए भी अव्यवस्था ही फैलाना चाहते हैं, यही उनका काम है. इस वक्त कुछ लोग उनके साथ हैं और इसलिए वे फिर से अव्यवस्था फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

सुनिए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत का दावा, यूपी चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू नेता की होगी हत्या

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि टिकैत अपने मन में कई तरह की महत्वकांक्षाएं पाल कर बैठे हैं, लेकिन हम उन्हें पहले भी कह चुके हैं कि जनता अपनी मर्जी से कानून बनाने का हक अपने प्रतिनिधियों को देती है. जनता का देश में सबसे बड़ा स्थान है. जनता ने हमारे अंदर विश्वास जताया और हमें चुनकर भेजा. मतलब साफ है कि जनता ने कानून बनाने के लिए हमें चुना है. अगर राकेश टिकैत में दम है तो वह भी चुनकर आए और कानून अपनी मर्जी से बनाएं.

बता दें कि, हरियाणा के सिरसा जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि बीजेपी (BJP) से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP election 2022) से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या (Murder of hindu leader) हो सकती है. उन्होंने कहा था कि इनसे बचकर रहना और ये किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करवाकर देश में हिंदू-मुसलमान करके चुनाव जीतना चाहते हैं. टिकैत के इसी बयान को लेकर अब बीजेपी के नेता उन पर पलटवार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल और एसडीएम हैं किसान की मौत के दोषी- राकेश टिकैत

चंडीगढ़: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait statement) के यूपी चुनाव (up election) से पहले बड़े नेता की हत्या वाले बयान को लेकर बहसबाजी शुरू हो चुकी है. अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) ने इस बयान को लेकर टिकैत पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत का सारा जीवन लोगों को लड़वाने में बीता है. उनकी सोच यहीं तक सीमित है इसलिए वे किसी भी तरह का बयान दे सकते हैं. इस तरह के बयान देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और वहां पर एक भी दंगा नहीं हुआ. भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश जैसे राज्य को दंगा मुक्त करके दिखाया है और ये बात टिकैत जैसे लोगों को हजम नहीं हो रही. वो अब से पहले कई राजनीतिक पार्टी में भी रह चुके हैं और उन पार्टियों का काम भी दंगा फैलाना ही था, लेकिन भाजपा ने उनके इस काम को बंद करवा दिया है. टिकैत आंदोलन के जरिए भी अव्यवस्था ही फैलाना चाहते हैं, यही उनका काम है. इस वक्त कुछ लोग उनके साथ हैं और इसलिए वे फिर से अव्यवस्था फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

सुनिए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत का दावा, यूपी चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू नेता की होगी हत्या

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि टिकैत अपने मन में कई तरह की महत्वकांक्षाएं पाल कर बैठे हैं, लेकिन हम उन्हें पहले भी कह चुके हैं कि जनता अपनी मर्जी से कानून बनाने का हक अपने प्रतिनिधियों को देती है. जनता का देश में सबसे बड़ा स्थान है. जनता ने हमारे अंदर विश्वास जताया और हमें चुनकर भेजा. मतलब साफ है कि जनता ने कानून बनाने के लिए हमें चुना है. अगर राकेश टिकैत में दम है तो वह भी चुनकर आए और कानून अपनी मर्जी से बनाएं.

बता दें कि, हरियाणा के सिरसा जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि बीजेपी (BJP) से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP election 2022) से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या (Murder of hindu leader) हो सकती है. उन्होंने कहा था कि इनसे बचकर रहना और ये किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करवाकर देश में हिंदू-मुसलमान करके चुनाव जीतना चाहते हैं. टिकैत के इसी बयान को लेकर अब बीजेपी के नेता उन पर पलटवार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल और एसडीएम हैं किसान की मौत के दोषी- राकेश टिकैत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.