नई दिल्ली/हरियाणा: दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर बीते 7 महीनों से किसान आंदोलन (farmers protest) चल रहा है. आंदोलन कर रहे किसान सरकार से कृषि कानूनों (farm laws) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब किसान आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बना रहे हैं. इसी बीच अब हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra tomar) से मुलाकात करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार जेपी दलाल केंद्रीय कृषि मंत्री से किसानों के मुद्दे पर बात करने जा रहे हैं. इस बातचीत का मुख्य बिंदू किसान आंदोलन है. इसी के साथ हरियाणा में एसवाईएल, नहरी पानी समेत कई मुद्दों पर भी बातचीत संभव है.
ये भी पढे़ं- विशाल जूड मामला: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात
गौरतलब है कि किसान आंदोलन एक बार फिर तेज होने लगा है. किसान नेताओं ने आंदोलन को तेज करने के लिए एक बार कार्यक्रमों और विरोध प्रदर्शनों का आयोजन शुरू कर दिया है. अभी बीते दिनों ही किसानों ने हर राज्य के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने जुलाई महीने में दो ट्रैक्टर रैलियों के आयोजन का ऐलान भी कर दिया है.
ये भी पढे़ं- 7 महीने से मोर्चे पर डटे हैं किसान, क्या इन रणनीतियों के आगे झुकेगी सरकार?