चंडीगढ़: लगातार जानलेवा हो रहे कोरोना वायरस के बीच हरियाणा सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. 7 जिलों के बाद अब सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.
कोरोना वायरस को देखते हुए पूरा हरियाणा 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का ऐलान किया है. बता दें कि पहले सिर्फ फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक,झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला को लॉकडाउन किया गया था, लेकिन आज सरकार ने प्रदेश के सभी 22 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आवश्यक सेवाएं हरियाणा में निरंतर बनाकर रखी जाएंगी. स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सब्जियों की दुकानें निरंतर अपनी सेवाएं देंगी. सीएम ने कहा कि सामान्य किराने की दुकानें भी खुलेंगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस: सोनीपत में लॉकडाउन का असर, पुलिस दिख रही चौकस
प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. पहले कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अब पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. वहीं पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर कलां में दो कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दो लैब अधिकृत किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी हरियाणा सरकार की ओर से कराने का ऐलान किया गया है. साथ ही कोरोना से मौत पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.