चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर हरियाणा के राजनीतिक और सामाजिक जगत के लोगों ने भी पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री रामविलास पासवान जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. उन्होंने सदैव गरीब एवं पिछड़ों के उत्थान हेतु कार्य किया और विभिन्न मंत्री पद पर रहते हुए देश के विकास में अहम योगदान दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के आकस्मिक निधन के समाचार से बहुत दुःख पहुंचा है. पासवान जी सरल चित, स्पष्टवादी और राजनीति से अधिक समाजनीति के गहरे ज्ञाता थे. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे. ॐ शांति!
पूर्व सीएम भूपेद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ. उनका जाना भारतीय राजनीति के साथ ही देश के लिये अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और आपके परिवार को इस वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि!
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कमजोर वर्गों की आवाज उठाने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है. मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी की आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को ये अपूर्णीय क्षति सहने की शक्ति प्रदान करें.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने ट्वीट किया कि रामविलास जी पासवान के निधन की खबर से दिल बड़ा आहत हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे. मेरी संवेदनाएं आपके व आपके परिवारजनों के साथ है.