चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले करीब दो सप्ताह से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 पार हो रहा है. वहीं प्रदेश में रिकवरी दर भी घट गई है.
20 हजार पार एक्टिव मरीज
रविवार को हरियाणा में 2526 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 93 हजार 641 हो गई है. इन मरीजों में 339 गुरुग्राम, 298 फरीदाबाद, 295 करनाल, 182 अंबाला, 167 सोनीपत, 155 पानीपत और 142 रोहतक में मिले हैं. प्रदेश में इस समय 20 हजार 79 एक्टिव मरीज हैं.
रिकवरी दर में आई गिरावट
प्रदेश में अब तक 72 हजार 587 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें से 1874 मरीज रविवार को ठीक हुए है. ठीक होने वाले मरीजों में 328 फरीदाबाद, 273 गुरुग्राम, 199 कुरुक्षेत्र, 129 रेवाड़ी और 102 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 77.52 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश करीब 28 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.
हरियाणा में रविवार तक 975 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुका हैं. जिनमें से 19 की मौत रविवार को हुई. रविवार को मरने वाले मरीजों में 4 करनाल, 3-3 फरीदाबाद और अंबाला, 2-2 गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी और यमुनानगर और 1 की मौत कुरुक्षेत्र में हुई. वहीं करीब 319 की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 276 ऑक्सीजन सपोर्ट और 43 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:नूंह में 28 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 16 नए केस मिले
प्रदेश में अब तक 14 लाख 90 हजार 34 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 13 लाख 89 हजार 712 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6681 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक मरीने वाले 975 मरीजों में 683 पुरुष और 292 महिलाएं शामिल हैं.