चंडीगढ़: हरियाणा में सरकार बनने के लंबे समय के बाद 12 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. जिसके बाद लगभग सभी मंत्रियों ने अपने विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया था. लेकिन प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कुछ निजी कारणों के चलते पदभार ग्रहण नहीं किया था.
सोमवार सुबह सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अनूप धानक का को उनके ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण कराया. सीएम खट्टर ने अनूप धानक को बधाई देते हुए कहा कि हम लोग प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहेंगे.
वहीं श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना विधानसभा को 3 दशक बाद मंत्री मिला है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता इलाके में विकास कराना है. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने मेंनिफ्सटो के अनुसार युवओं को रोजगार प्रदान करेंगे.
'साथ मिलकर करेंगे काम'
पदभार ग्रहण करने के बाद बात-चीत के दौरान अनूप धानक ने बताया कि हम सभी लोग जो जेजेपी से विधायक चुने गए हैं वो सभी मिलकर जनता के विकास के लिए एक साथ मिलकर कार्य करेंगे.
दुष्यंत चौटाला के बाद जेजेपी से अकेले मंत्री
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार में जेजेपी से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बाद अनूप धानक को मंत्री बनाया गया है. सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में जेजेपी से अनूप धानक को ही मंत्री मंडल में शामिल किया गया है.
कौन हैं अनूप धानक?
हरियाणा में हिसार जिले की उकलाना सीट एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. उकलाना से बीजेपी और कांग्रेस को पीछे पछाड़ कर जेजेपी के अनूप धानक ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की आशा खेदड़ रही.
मतगणना समाप्त होने के साथ उकलाना से जेजेपी के अनूप धानक की जीत हुई. उन्होंने बीजेपी की आशा को 23693 मतों से हराया था. धानक पिछली बार इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर जीते थे. वे इस बार 20 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं.
ये भी पढ़ें;जानें कौन हैं अनूप धानक जिन्होंने राज्यमंत्री के पद की शपथ ली है