ETV Bharat / state

हरियाणा देश में ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता -दुष्यंत चौटाला - हरियाणा ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को मोहाली स्थित एक निजी संस्थान के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (Dushyant Chautala In Mohali) की. इस दौरान उन्होने कहा कि आज हरियाणा राज्य देश में ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता है.

Haryana largest manufacturer of automobiles
मोहाली के एक निजी संस्थान के दीक्षांत समारोह में दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 10:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को मोहाली के एक निजी संस्थान के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने इस मौके पर 431 विद्यार्थियों को हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम्स में स्नातक कोर्स पास होने पर सर्टिफिकेट वितरित किए. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा राज्य देश में ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता (Haryana largest manufacturer of automobiles) है. राज्य सरकार की व्यवसाय-अनुकूल नीतियों के कारण बड़ी मात्रा में निवेश आ रहा है.

वर्तमान समय में नई प्रौद्योगिकी की चुनौतियों से पार होकर वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि तेज गति से आगे बढ़ रही इस व्यवस्था को एक विशेष कौशल की आवश्यकता है. ऐसे में अपडेट रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में विभिन्न वैश्विक अवसर आ रहे हैं. उन्हें ऑटोमोबाइल, ई-व्हीकल और हाइड्रो व्हीकल जैसे क्षेत्रों में पर्याप्त संभावनाएं और मार्केटिंग में नए रुझान दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उप मुख्यमंत्री ने स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्थान की शिक्षा पास आऊट होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को पेशेवर के रूप से विकसित करने में मदद करेगी और इससे देश को भी आगे बढ़ने में सहयोग मिलेगा. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे संस्थानों को ब्यूरोक्रेट्स के लिए भी एक कैप्सूल कोर्स शुरू करना चाहिए ताकि वे वैश्विक बाजार में आने वाले नए ट्रेंड्स से अपडेट रहें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को मोहाली के एक निजी संस्थान के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने इस मौके पर 431 विद्यार्थियों को हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम्स में स्नातक कोर्स पास होने पर सर्टिफिकेट वितरित किए. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा राज्य देश में ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता (Haryana largest manufacturer of automobiles) है. राज्य सरकार की व्यवसाय-अनुकूल नीतियों के कारण बड़ी मात्रा में निवेश आ रहा है.

वर्तमान समय में नई प्रौद्योगिकी की चुनौतियों से पार होकर वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि तेज गति से आगे बढ़ रही इस व्यवस्था को एक विशेष कौशल की आवश्यकता है. ऐसे में अपडेट रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में विभिन्न वैश्विक अवसर आ रहे हैं. उन्हें ऑटोमोबाइल, ई-व्हीकल और हाइड्रो व्हीकल जैसे क्षेत्रों में पर्याप्त संभावनाएं और मार्केटिंग में नए रुझान दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उप मुख्यमंत्री ने स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्थान की शिक्षा पास आऊट होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को पेशेवर के रूप से विकसित करने में मदद करेगी और इससे देश को भी आगे बढ़ने में सहयोग मिलेगा. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे संस्थानों को ब्यूरोक्रेट्स के लिए भी एक कैप्सूल कोर्स शुरू करना चाहिए ताकि वे वैश्विक बाजार में आने वाले नए ट्रेंड्स से अपडेट रहें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 2, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.