चंडीगढ़ : हरियाणा में भ्रष्टाचार के केस में फंसे आईएएस विजय दहिया का एक बार फिर से तबादला कर दिया गया है. आपको बता दें कि नए साल के पहले दिन यानि एक जनवरी को सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था और आईएएस विजय दहिया को निलंबन से वापसी के बाद करनाल डिविजन का कमिश्नर बनाया था.
आईएएस विजय दहिया का ट्रांसफर : भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद बहाल हुए आईएएस अफसर विजय दहिया को करनाल के कमिश्नर पद से हटा दिया गया है. अंबाला कमिश्नर रेनू फुलिया को अब अंबाला डिविजन के साथ करनाल कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. 1 जनवरी को हुए 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले में विजय दहिया को करनाल का कमिश्नर बनाया गया था. वहीं सिर्फ 5 दिन बाद ही उन्हें करनाल के कमिश्नर के पद से हटा दिया गया. सूत्रों के मुताबिक करप्शन केस में फंसे आईएएस विजय दहिया को करनाल के कमिश्नर के तौर पर चार्ज देने को लेकर सरकार के फैसले पर कई सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद सरकार ने अब ये फैसला लिया है और आईएएस विजय दहिया को करनाल के कमिश्नर के पद से हटाते हुए अब आर्काइव विभाग में भेज दिया गया है .
![Haryana IAS Vijay Dahiya Transfer Again Karnal Commissioner Renu Phulia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-01-2024/20446534_vijay-dahiya.jpg)
ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार में IAS अधिकारी विजय दहिया का क्या है महिला कनेक्शन?
ये भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन हरियाणा सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS विजय दहिया, जयवीर सिंह आर्य को भी मिली पोस्टिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ा झटका, निलंबित IAS विजय दहिया और जयवीर सिंह आर्य की सेवाएं बहाल, जारी हुआ आदेश