चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब 2 महिलाओं ने सचिवालय की आखिरी मंजिल पर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के ऑफिस के बाहर तोड़फोड़ की है. जानकारी के मुताबिक यह दोनों महिलाएं गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने के लिए सचिवालय में पहुंचीं थीं. लेकिन, मुलाकात ना होने से नाराज इन महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और नाराज महिलाओं ने गुस्से में आकर कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि इस हंगामे के बीच में सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे साथ ही सीआईएसएफ और सीआईडी के लोग भी वहां आ पहुंचे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. वहीं, ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि इन महिलाओं के गृह मंत्री से मिलने की आने की बात उनके कार्यालय की ओर से उन्हें नहीं बताई गई थी. जिसकी वजह से गृह मंत्री उनसे मिले बगैर ही चले गए थे.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री अनिल विज का सचिवालय में कार्यालय आठवीं मंजिल पर है. जहां यह महिलाएं पहुंची हुईं थीं. बताया जा रहा है कि जमीन की फरियाद सुनने के लिए गिरी मंत्री वहां मौजूद नहीं थे तो इससे वे गुस्से में आ गईं और उन्होंने वहां पर तोड़फोड़ कर दी. हालांकि महिलाएं कहां की थीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बता दें अनिल विज आए दिन जनता दरबार लागकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और मौके पर ही अधिकारियों से समस्या के समाधान के निर्देश देते हैं. अनिल विज के जनता दरबार में भारी संख्या में लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचते हैं. अनिल विज भी लोगों को जनता दरबार में निराश नहीं करते हैं और उनकी समस्या का मौके पर ही निपटारा करते हैं. इसी कड़ी में आज मुंबई से महिला चंडीगढ़ में उनके दफ्तर में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: ई टेंडरिंग पर बेनतीजा रही बैठक, 7 मार्च को हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे सरपंच