ETV Bharat / state

किसानों के विरोध पर गृह मंत्री का बयान- हमें झंडे दिखाओ, हमारे पुतले फूंको और हम देखेंगे

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की कोई कमीं नहीं है. सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन डोज पहुंचा दिए गए हैं. वहीं उन्होंने प्रदेश में हो रहे किसानों के विरोध पर भी बयान दिया है.

anil vij commented farmers protest, अनिल विज बयान किसान प्रदर्शन
किसानों के विरोध पर गृह मंत्री का बयान
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:21 PM IST

चंडीगढ़: हाल ही में प्रदेश में चल रही कोरोना वैक्सीन की शोर्टेज के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तमाम दावों को खारिज किया है. अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार से नियमित हरियाणा को कोरोना वैक्सीन मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास कोविड शिल्ड की 3.50 लाख डोज पहुंच गई हैं, को-वैक्सीन दवा की भी इतनी ही डोज कल तक पहुंच जाएगी.

200 मीटर की दूरी से करो प्रदर्शन

रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अपनी बात लेकर प्रदर्शन करने का अधिकार है. किसानों को भी प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन यदि कोई वर्ग किसी दूसरे के अधिकारों का हनन करता है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है और जिसे वे निभाएंगे. विज ने कहा कि 200 मीटर से झंडे दिखाओ, पुतले फूंको हम उसे देखेंगे, लेकिन दो सौ मीटर की दूरी से प्रदर्शन करें.

किसानों के विरोध पर गृह मंत्री का बयान- हमें झंडे दिखाओ, हमारे पुतले फूंको और हम देखेंगे

ये भी पढ़ेंः पांचवें दिन भी नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, किसान बोले- शेड्यूलिंग मैसेज प्रणाली नहीं हुई दुरुस्त

प्रदेश में कानून व्यवस्था की जाएगी समीक्षा

हरियाणा में कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हाल ही में उन्होंने गृह विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक ली थी, जल्द ही एक अगली बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि इसमें कितना सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को हर रोज 12 से 1 बजे के बीच जनता दरबार लगाने और हफ्ते में कम से कम एक पुलिस थाने के निरीक्षण के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ेंः महेंद्रगढ़: थार गाड़ी में हथियार लेकर पहुंचे थे दो गुट, मारपीट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े

'खुलासा होते ही अनिल देशमुख को इस्तीफा देना था'

वहीं अनिल देशमुख के इस्तीफे पर विज ने कहा कि जिस दिन ये मामला आया उस दिन ही इस्तीफा हो जाना चाहिए था, लेकिन इतना समय दिया कि कुछ ठीक करना है तो कर लिया जाए. विज ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम ने अपने दायित्व का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं किया.

चंडीगढ़: हाल ही में प्रदेश में चल रही कोरोना वैक्सीन की शोर्टेज के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तमाम दावों को खारिज किया है. अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार से नियमित हरियाणा को कोरोना वैक्सीन मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास कोविड शिल्ड की 3.50 लाख डोज पहुंच गई हैं, को-वैक्सीन दवा की भी इतनी ही डोज कल तक पहुंच जाएगी.

200 मीटर की दूरी से करो प्रदर्शन

रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अपनी बात लेकर प्रदर्शन करने का अधिकार है. किसानों को भी प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन यदि कोई वर्ग किसी दूसरे के अधिकारों का हनन करता है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है और जिसे वे निभाएंगे. विज ने कहा कि 200 मीटर से झंडे दिखाओ, पुतले फूंको हम उसे देखेंगे, लेकिन दो सौ मीटर की दूरी से प्रदर्शन करें.

किसानों के विरोध पर गृह मंत्री का बयान- हमें झंडे दिखाओ, हमारे पुतले फूंको और हम देखेंगे

ये भी पढ़ेंः पांचवें दिन भी नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, किसान बोले- शेड्यूलिंग मैसेज प्रणाली नहीं हुई दुरुस्त

प्रदेश में कानून व्यवस्था की जाएगी समीक्षा

हरियाणा में कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हाल ही में उन्होंने गृह विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक ली थी, जल्द ही एक अगली बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि इसमें कितना सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को हर रोज 12 से 1 बजे के बीच जनता दरबार लगाने और हफ्ते में कम से कम एक पुलिस थाने के निरीक्षण के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ेंः महेंद्रगढ़: थार गाड़ी में हथियार लेकर पहुंचे थे दो गुट, मारपीट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े

'खुलासा होते ही अनिल देशमुख को इस्तीफा देना था'

वहीं अनिल देशमुख के इस्तीफे पर विज ने कहा कि जिस दिन ये मामला आया उस दिन ही इस्तीफा हो जाना चाहिए था, लेकिन इतना समय दिया कि कुछ ठीक करना है तो कर लिया जाए. विज ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम ने अपने दायित्व का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.