ETV Bharat / state

ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ली बैठक, सख्ती करने के दिए निर्देश - हरियाणा में ओमीक्रॉन की गाइडलाइंस

कोरोना के ओमीक्रॉन (Omircon) वेरिएंट के खतरे को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सख्ती करने के निर्देश दिए.

Omicron Variant in haryana
Omicron Variant in haryana
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:53 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना के ओमीक्रॉन (Omircon) वेरिएंट के हरियाणा में फैलने की स्थिति से निपटने को लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Minister anil vij on Omicron Variants) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के फैलाव व सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में जनता के बीच कोरोना प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग, हाथों की सफाई इत्यादि को सख्ती से लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- कितना खतरनाक है Omicron वेरिएंट और क्या हैं इसके लक्षण? जानिए चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से

इसके अलावा, सभी स्कूल, उद्योग, व्यवसाय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जहां भीड़ होने की संभावना है, वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों का चालान करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम और निकाय समितियों जैसी एजेंसियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे. विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को इस संबंध में जागरूक करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी इत्यादि भी करायी जाए.

उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन व संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारियों को सचेत रहना होगा और कोविड से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते हुए टेस्टिंग को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हरियाणा में विदेशी यात्रियों के आने पर नए नियम लागू किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रॉन का खतरा: हरियाणा में स्कूल खोलने की नई गाइडलाइन, कल से फुल कैपेसिटी के साथ नहीं खुलेंगे स्कूल

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पाए जाने के बाद कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों ने आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के निर्देश जारी किए है. अफ्रीका से मुम्बई आने वाले कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत मे भी ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चंडीगढ़: कोरोना के ओमीक्रॉन (Omircon) वेरिएंट के हरियाणा में फैलने की स्थिति से निपटने को लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Minister anil vij on Omicron Variants) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के फैलाव व सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में जनता के बीच कोरोना प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग, हाथों की सफाई इत्यादि को सख्ती से लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- कितना खतरनाक है Omicron वेरिएंट और क्या हैं इसके लक्षण? जानिए चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से

इसके अलावा, सभी स्कूल, उद्योग, व्यवसाय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जहां भीड़ होने की संभावना है, वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों का चालान करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम और निकाय समितियों जैसी एजेंसियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे. विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को इस संबंध में जागरूक करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी इत्यादि भी करायी जाए.

उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन व संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारियों को सचेत रहना होगा और कोविड से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते हुए टेस्टिंग को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हरियाणा में विदेशी यात्रियों के आने पर नए नियम लागू किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रॉन का खतरा: हरियाणा में स्कूल खोलने की नई गाइडलाइन, कल से फुल कैपेसिटी के साथ नहीं खुलेंगे स्कूल

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पाए जाने के बाद कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों ने आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के निर्देश जारी किए है. अफ्रीका से मुम्बई आने वाले कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत मे भी ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.