ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े, जींद टॉप पर तो चरखी दादरी फिसड्डी - हरियाणा में लिंगानुपात

स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ये आंकड़े जनवरी 2023 के हैं. जिसमें जींद जिला लिंगानुपात के मामले में टॉप पर है. वहीं चरखी दादरी सबसे नीचे है.

sex ratio in haryana
sex ratio in haryana
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:45 AM IST

sex ratio in haryana
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े,

चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में लिंगानुपात के जनवरी 2023 के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें जींद जिला हरियाणा में पहले स्थान पर है. पिछली बार ये जिला दूसरे स्थान पर था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में जींद जिले का लिंगानुपात 986 पहुंच गया है. वहीं हरियाणा का दादरी जिला सबसे फिसड्डी मिला है. भले ही जींद आर्थिक तौर पर प्रदेश में पिछड़ा हो, लेकिन सामाजिक तौर पर लिंगानुपात के आंकड़ों को बेहतर कर लोगों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है.

बेटियों के जन्म लेने के मामले में जींद हरियाणा प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जनवरी महीने के आंकड़ों के अनुसार जींद में एक हजार लड़कों पर 986 लड़कियों ने जन्म लिया. 959 लड़कियों के साथ पानीपत दूसरे स्थान पर रहा. सबसे अंतिम पायदान पर 799 लड़कियों के साथ चरखी दादरी जिला है. पूरे प्रदेश का औसतन लिंगानुपात 913 है. वर्ष 2022 के जनवरी महीने के लिंगानुपात में भी जींद 921 के आंकड़े के साथ टॉप पर था. फिर मई से दिसंबर 2022 तक जींद लगातार दूसरे स्थान पर रहा था.

ये भी पढ़ें- अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

अब जनवरी में फिर जींद पहले स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा पानीपत दूसरे और यमुनानगर तीसरे स्थान पर है. जींद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर पाले राम कटारिया ने बताया कि जिले में लिंगानुपात पहले की अपेक्षा काफी सुधरा है. प्रशासन, खाप पंचायतों के साथ लोगों का भी पूरा सहयोग मिला है. लोगों को बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कदम कदम पर पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रभावी कदम उठाए जाते हैं. जिसका ये सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है.

sex ratio in haryana
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े,

चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में लिंगानुपात के जनवरी 2023 के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें जींद जिला हरियाणा में पहले स्थान पर है. पिछली बार ये जिला दूसरे स्थान पर था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में जींद जिले का लिंगानुपात 986 पहुंच गया है. वहीं हरियाणा का दादरी जिला सबसे फिसड्डी मिला है. भले ही जींद आर्थिक तौर पर प्रदेश में पिछड़ा हो, लेकिन सामाजिक तौर पर लिंगानुपात के आंकड़ों को बेहतर कर लोगों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है.

बेटियों के जन्म लेने के मामले में जींद हरियाणा प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जनवरी महीने के आंकड़ों के अनुसार जींद में एक हजार लड़कों पर 986 लड़कियों ने जन्म लिया. 959 लड़कियों के साथ पानीपत दूसरे स्थान पर रहा. सबसे अंतिम पायदान पर 799 लड़कियों के साथ चरखी दादरी जिला है. पूरे प्रदेश का औसतन लिंगानुपात 913 है. वर्ष 2022 के जनवरी महीने के लिंगानुपात में भी जींद 921 के आंकड़े के साथ टॉप पर था. फिर मई से दिसंबर 2022 तक जींद लगातार दूसरे स्थान पर रहा था.

ये भी पढ़ें- अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

अब जनवरी में फिर जींद पहले स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा पानीपत दूसरे और यमुनानगर तीसरे स्थान पर है. जींद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर पाले राम कटारिया ने बताया कि जिले में लिंगानुपात पहले की अपेक्षा काफी सुधरा है. प्रशासन, खाप पंचायतों के साथ लोगों का भी पूरा सहयोग मिला है. लोगों को बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कदम कदम पर पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रभावी कदम उठाए जाते हैं. जिसका ये सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.