ETV Bharat / state

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरुआत, 93 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का रखा लक्ष्य - आंगनवाड़ी वर्कर

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरुआत की. विभिन्न स्कूलों के करीब 100 बच्चों को गोली खिलाकर अभियान शुरू की गई. जिसमें प्रदेश के करीब 93 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा.

मंच पर बैठे डॉक्टर और अधिकारी
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 8:07 PM IST

चंडीगढ़: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 1 से 19 साल आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर राज्य में कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरुआत की. इसके तहत प्रदेश के 93 लाख बच्चों को इस गोली का सेवन करवाया जाएगा.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरुआत की. विभिन्न स्कूलों के करीब 100 बच्चों को गोली खिलाकर अभियान शुरू की गई. इसके तहत अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड होगा, जिसमें शेष बचे बच्चों को यही गोली खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरा करने के लिए राज्यभर में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, गांवों, कस्बों तथा शहरों में अनेक स्थलों पर यह सुविधा प्रदान की गई है.

मंच पर बैठे डॉक्टर और अधिकारी
undefined

इसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर तथा स्कूलों के अध्यापकों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में जहां विभिन्न संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को यह गोली अवश्य खिलाएx.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सजगता और मेहनत से राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और अन्य पैरामीटर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है.
इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने हर स्तर पर प्रयास किए हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल, निदेशक श्री जे एस ग्रेवाल, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर सहित अनेक स्कूलों के बच्चे मौजूद थे.

चंडीगढ़: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 1 से 19 साल आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर राज्य में कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरुआत की. इसके तहत प्रदेश के 93 लाख बच्चों को इस गोली का सेवन करवाया जाएगा.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरुआत की. विभिन्न स्कूलों के करीब 100 बच्चों को गोली खिलाकर अभियान शुरू की गई. इसके तहत अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड होगा, जिसमें शेष बचे बच्चों को यही गोली खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरा करने के लिए राज्यभर में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, गांवों, कस्बों तथा शहरों में अनेक स्थलों पर यह सुविधा प्रदान की गई है.

मंच पर बैठे डॉक्टर और अधिकारी
undefined

इसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर तथा स्कूलों के अध्यापकों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में जहां विभिन्न संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को यह गोली अवश्य खिलाएx.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सजगता और मेहनत से राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और अन्य पैरामीटर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है.
इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने हर स्तर पर प्रयास किए हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल, निदेशक श्री जे एस ग्रेवाल, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर सहित अनेक स्कूलों के बच्चे मौजूद थे.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में की कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरूआत।

चंडीगढ़, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर राज्य में कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरूआत की। इसके तहत प्रदेश के 93 लाख बच्चों को इस गोली का सेवन करवाया जाएगा।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरूआत की। विभिन्न स्कूलों के करीब 100 बच्चों को गोली खिलाकर अभियान शुरू किया गया। इसके तहत अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 14 फरवरी को मॉप-अप राऊंड होगा, जिसमें शेष बचे बच्चों को उक्त गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरा करने के लिए राज्यभर में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, गांवों, कस्बों तथा शहरों में अनेक स्थलों पर यह सुविधा प्रदान की गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर तथा स्कूलों के अध्यापकों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जहां विभिन्न संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं, वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को यह गोली अवश्य खिलाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सजगता और मेहनत से राज्य में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी आई है और अन्य पैरामीटर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने हर स्तर पर प्रयास किए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल, निदेशक श्री जे एस ग्रेवाल, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर सहित अनेक स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।

बाइट- राजीव अरोड़ा,अतिरिक्त मुख्य सचिव,स्वास्थ्य विभाग हरियाणा

https://drive.google.com/file/d/19nyAv0HOdfdE5re3sQgj0vHQPa7sgZ0v/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1UHLUJ0lfBOF2KMNRFd8FrHVYBveGEA55/view?usp=sharing

Last Updated : Feb 8, 2019, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.