चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार चिंतित है. वहीं होली का त्यौहार भी आने वाला है जिसको लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइंस जारी की हैं और होली खेलने पर रोक लगाई है.
अब हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगाई है. गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि, देश में आज कोरोना के 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं हरियाणा में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जहां हरियाणा में 865 मरीज मिले थे तो वहीं मंगलवार को 895 कोरोना के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मंगलवार को मिले 895 नए मरीज
सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयासरत है कि कैसे फिर से संक्रमितों की संख्या कम की जाए इसके लिए तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत होली खेलने पर रोक लगाई गई है.
इसके अलावा राज्य सरकार इस बात पर भी बल दे रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलें और भीड़-भाड़ बाली जगहों पर जाने से बचें. वहीं प्रशासन उन लोगों से जुर्माना भी वसूल रहा है जो बिना मास्क के घरों से बाहर दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के हालात, लोग भूले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग