ETV Bharat / state

गुरुग्राम में छात्र की बेरहमी से पिटाई, स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप, परिजनों ने पुलिस पर भी उठाए सवाल - STUDENT BEATEN UP IN GURUGRAM

Student beaten up in Gurugram: गुरुग्राम में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.

Student beaten up in Gurugram
Student beaten up in Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2024, 7:34 AM IST

गुरुग्राम: पालम विहार के स्कूल में छात्रों के एक गुट ने 11वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा. घायल छात्र का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पढ़ाई में अव्वल रहता था. जिसके चलते उसे क्लास मॉनिटर बनाया गया था. इसी बात से रंजिश रखते हुए उसके सहपाठियों ने उसे जमकर पीटा. जिसके चलते छात्र घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

गुरुग्राम में छात्र की पिटाई: घायल छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सोमवीर मलिक के मुताबिक वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन पहले मामले को दबाने में जुटा रहा और घायल छात्र को प्राथमिक उपचार देने की बजाय मामले की जानकारी परिजनों को भी ना देने का दबाव बनाया. परिजनों का ये भी कहना है कि स्कूल से 20 मीटर दूर उनका घर है और स्कूल प्रबंधन ने 20 मीटर दूर इस घटना की जानकारी देने में एक घंटे से भी अधिक का समय लगा दिया गया. जिसके कारण छात्र की हालत और बिगड़ गई. जिसे अब इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप: घायल छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने बताया कि उनका बेटा पालम विहार के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. क्लास टीचर ने उसे मॉनिटर बनाया हुआ है. इस बात से कुछ छात्र उससे रंजिश रखे हुए थे. छात्र को अकेला पाकर रंजिश रखने वाले छात्रों के गुट ने उस पर हमला कर बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया. मामले की जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को लगी, तो उन्होंने छात्र को प्राथमिक उपचार देने की बजाय उस पर ये दबाव बनाना शुरू कर दिया कि छात्रों के बीच हुई लड़ाई आम बात है.

पुलिस ने भी साधी चुप्पी: सोमवीर के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र पर दबाव बनाया कि वो इस बात को परिजनों को ना बताए. उन्होंने कहा कि जब हमने पुलिस को इस मामले की शिकायत की, तो पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर जांच करने की बात कह दी. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से भी इस मामले में अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. जांच अधिकारी और स्कूल प्रशासन इस मामले को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स शॉप में गन पॉइंट पर लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ गया दुकान मालिक... उल्टे पैर भाग छुटे बदमाश

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, घने कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना

गुरुग्राम: पालम विहार के स्कूल में छात्रों के एक गुट ने 11वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा. घायल छात्र का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पढ़ाई में अव्वल रहता था. जिसके चलते उसे क्लास मॉनिटर बनाया गया था. इसी बात से रंजिश रखते हुए उसके सहपाठियों ने उसे जमकर पीटा. जिसके चलते छात्र घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

गुरुग्राम में छात्र की पिटाई: घायल छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सोमवीर मलिक के मुताबिक वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन पहले मामले को दबाने में जुटा रहा और घायल छात्र को प्राथमिक उपचार देने की बजाय मामले की जानकारी परिजनों को भी ना देने का दबाव बनाया. परिजनों का ये भी कहना है कि स्कूल से 20 मीटर दूर उनका घर है और स्कूल प्रबंधन ने 20 मीटर दूर इस घटना की जानकारी देने में एक घंटे से भी अधिक का समय लगा दिया गया. जिसके कारण छात्र की हालत और बिगड़ गई. जिसे अब इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप: घायल छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने बताया कि उनका बेटा पालम विहार के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. क्लास टीचर ने उसे मॉनिटर बनाया हुआ है. इस बात से कुछ छात्र उससे रंजिश रखे हुए थे. छात्र को अकेला पाकर रंजिश रखने वाले छात्रों के गुट ने उस पर हमला कर बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया. मामले की जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को लगी, तो उन्होंने छात्र को प्राथमिक उपचार देने की बजाय उस पर ये दबाव बनाना शुरू कर दिया कि छात्रों के बीच हुई लड़ाई आम बात है.

पुलिस ने भी साधी चुप्पी: सोमवीर के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र पर दबाव बनाया कि वो इस बात को परिजनों को ना बताए. उन्होंने कहा कि जब हमने पुलिस को इस मामले की शिकायत की, तो पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर जांच करने की बात कह दी. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से भी इस मामले में अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. जांच अधिकारी और स्कूल प्रशासन इस मामले को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स शॉप में गन पॉइंट पर लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ गया दुकान मालिक... उल्टे पैर भाग छुटे बदमाश

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, घने कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.