चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा है कि देश को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए हर युवा को एनसीसी के कैडेट के रूप में और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप प्रशिक्षण लेकर देश और समाज की सेवा के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि साल 2021 में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित परेड और प्रधानमंत्री रैली में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के सभी कैडेट्स और स्वयंसेवकों को बधाई और शुभकामनाएं.
राज्यपाल सत्यदेव नायारण आर्य ने कहा कि उन्हें गर्व है कि कोविड-19 के प्रभाव के कारण भी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार हरियाणा के एनसीसी के 7 कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के 8 स्वयंसेवकों ने भाग लिया है. उन्होंने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एकता एवं अनुशासन से जोड़ना और राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य 'मैं नहीं बल्की आप हैं.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बढ़ेगी लोगों की मुसीबत
राज्यपाल ने कहा कि आज पूरे देश में लगभग 15 लाख एनसीसी के कैडेट्स और 40 लाख राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं और भविष्य में यही अनुशासित युवा देश के कर्णधार बनेंगे और कुशल नेतृत्व प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि एनसीसी ने अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसे देश की तीसरी रक्षा पंक्ति भी कहा जाता है. एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना दोनों संस्थाएं युद्ध जैसी परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जनसेवा के कार्य करती हैं.
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में भाग लेने वाले सभी एनसीसी के कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया. सम्मान स्वरूप 21 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इसके अलावा राज्यपाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों के लिए 5100-5100 रुपये अतिरिक्त रूप से इनाम देने की घोषणा भी की.
क्या बोले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर?
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष-2021 गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले हरियाणा के एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हरियाणा का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में वे भी एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ रहे हैं और आज उन्हें गर्व है कि शिक्षा मंत्री के रूप में वो गणतंत्र परेड में भाग वाले लेने इन दोनों संस्थाओं के युवाओं को सम्मानित करने के समारोह में उपस्थित हैं.
ये भी पढ़ें- ओपी धनखड़ ने बजट को लेकर पीएम का जताया आभार