ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं से NCC से जुड़ने का किया आह्वान

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने युवाओं से एनसीसी (NCC) से जुड़ने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि देश के हर युवा को एनसीसी से जुड़ना चाहिए ताकि देश सेवा में वे सहयोग कर सकें.

Haryana Governor Bandaru Dattatreya
Haryana Governor Bandaru Dattatreya
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने एनसीसी (NCC) से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे सभी कैडेट्स को आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यकर्मों से जोड़कर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करें ताकि ये कैडेट्स विद्यार्थियों व आमजन को भी देश प्रेम की भावना से प्रेरित कर सकें. राज्यपाल राजभवन में अधिकारियों से एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे. इस अवसर पर एनसीसी के निदेशक मेजर जनरल जेएस सन्धु, ब्रिगेडियर एएस बराड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. मेजर जनरल जेएस सन्धु ने एनसीसी की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि देश को सुदृढ़ व सुरक्षित बनाने के लिए हर युवा को राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट के रूप में और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप प्रशिक्षण देकर देश व समाज की सेवा के लिए आगे लाना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट को यातायात सुविधा की प्रक्रिया में शामिल कर सहयोग लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर खालिस्तान की धमकी के बाद फरीदाबाद में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई

वहीं राज्यपाल ने कहा कि कैडटे्स को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में जोड़ने की आवश्कता है. राज्य के सभी शिक्षण संस्थाओं विशेषकर काॅलेजों में एनसीसी की गतिविधियों पर विशेष गेस्ट लेक्चर करवाकर विद्यार्थियों को प्रेरित करें. इसी प्रकार से अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कार्यक्रमों और घटनाओं से अवगत करवाएं ताकि आमजन को स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं की जानकारी हो सके.
राज्यपाल ने बच्चों के शारीरिक स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत होंगे तो वे बड़े होकर देश के जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी कैडेटस को महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति कार्यक्रमों से जोड़ें जिससे ये बच्चे सम्बन्धित कार्यक्षेत्रों के साथ-साथ एनसीसी के कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार कर सकें. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए सुझाव दिया कि एनसीसी के कैडेट्स समाज में फैली कुरितियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. इसलिए स्कूल, काॅलेज, विश्वद्यिालयों में स्थापित एनसीसी की विंगों में बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाए, जिससे ये कैडेट्स समाज में एक प्रभावी संदेश लेकर जा सकें.

ये भी पढ़ें- पार्किंग में काम कर रही नेशनल लेवल की बॉक्सर, ऐसे मिलेंगे ओलंपिक में पदक?

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने एनसीसी (NCC) से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे सभी कैडेट्स को आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यकर्मों से जोड़कर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करें ताकि ये कैडेट्स विद्यार्थियों व आमजन को भी देश प्रेम की भावना से प्रेरित कर सकें. राज्यपाल राजभवन में अधिकारियों से एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे. इस अवसर पर एनसीसी के निदेशक मेजर जनरल जेएस सन्धु, ब्रिगेडियर एएस बराड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. मेजर जनरल जेएस सन्धु ने एनसीसी की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि देश को सुदृढ़ व सुरक्षित बनाने के लिए हर युवा को राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट के रूप में और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप प्रशिक्षण देकर देश व समाज की सेवा के लिए आगे लाना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट को यातायात सुविधा की प्रक्रिया में शामिल कर सहयोग लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर खालिस्तान की धमकी के बाद फरीदाबाद में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई

वहीं राज्यपाल ने कहा कि कैडटे्स को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में जोड़ने की आवश्कता है. राज्य के सभी शिक्षण संस्थाओं विशेषकर काॅलेजों में एनसीसी की गतिविधियों पर विशेष गेस्ट लेक्चर करवाकर विद्यार्थियों को प्रेरित करें. इसी प्रकार से अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कार्यक्रमों और घटनाओं से अवगत करवाएं ताकि आमजन को स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं की जानकारी हो सके.
राज्यपाल ने बच्चों के शारीरिक स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत होंगे तो वे बड़े होकर देश के जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी कैडेटस को महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति कार्यक्रमों से जोड़ें जिससे ये बच्चे सम्बन्धित कार्यक्षेत्रों के साथ-साथ एनसीसी के कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार कर सकें. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए सुझाव दिया कि एनसीसी के कैडेट्स समाज में फैली कुरितियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. इसलिए स्कूल, काॅलेज, विश्वद्यिालयों में स्थापित एनसीसी की विंगों में बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाए, जिससे ये कैडेट्स समाज में एक प्रभावी संदेश लेकर जा सकें.

ये भी पढ़ें- पार्किंग में काम कर रही नेशनल लेवल की बॉक्सर, ऐसे मिलेंगे ओलंपिक में पदक?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.