चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने मीडिया कर्मियों, हिंदी आंदोलन से जुड़े लोगों के परिवारों, आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों और उनके आश्रितों, द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों के परिजनों समेत कई लोगों के लिए सोमवार को बड़े एलान किए हैं.
हरियाणा सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा देने का एलान किया है. इस फैसले के तहत पत्रकारों को इलाज में कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी. आयुष्मान भारत और कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई और अहम फैसले भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें- सुपर-100 के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया रजिस्ट्रेशन लिंक, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
हरियाणा में आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों और उनके आश्रितों को भी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा आपातकाल में जेल में रहे लोगों के परिजनों को इस तर्ज पर सुविधा का लाभ दिया जाएगा. वहीं हिंदी आंदोलन से जुड़े लोगों के परिवारों को भी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा.
इसके अलावा द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों के परिजनों को भी इसी तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा. निर्माण श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत योजना में कवर किया जाएगा. साथ ही 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले नम्बरदारों, चौकीदारों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्करों के परिवारों को भी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, एक भी बच्चा नहीं हुआ फेल, यहां देखिए अपना रिजल्ट