चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि हम स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये देते हैं. पहली बार, हमने चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक एथलीट/खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने (Haryana olympics player reward) का फैसला किया है.
बता दें कि, हरियाणा सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) का हिस्सा रहीं हरियाणा की खिलाड़ियों को कांस्य पदक मैच हारने के बाद भी 50 लाख रुपये देने का एलान किया था. वहीं अब मुख्यमंत्री ने चौथे स्थान पर रहने वाले सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने की बड़ी घोषणा की है. अगर टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक हरियाणा के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें- Indian Women Hockey: हरियाणा की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख देगी सरकार
पहलवान रवि दहिया (ravi dahiya) ने जहां सिल्वर मेडल जीता है तो वहीं ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम में भी हरियाणा के दो खिलाड़ी हैं. इसके अलावा पहलवान दीपक पूनिया (deepak punia) भी ब्रॉन्ज मेडल मैच हारकर चौथे स्थान पर रहे. वहीं अब शनिवार को पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia) भी ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने के लिए उतरेंगे. बजरंग के अलावा शनिवार को जैवलिन थ्रो फाइनल इवेंट में नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) से भी पदक की उम्मीद है.