ETV Bharat / state

विवादित आईपीएस हेमंत कलसन को सरकार देगी प्रीमेच्योर रिटायरमेंट, हरकतों को देख लिया गया फैसला - haryana latest news

हरियाणा के आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन को राज्य सरकार नौकरी से हटाने जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले हेमंत कलसन ने पंचकूला के सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में हंगामा काटा था

IPS Hemant Kalsan
विवादित आईपीएस हेमंत कलसन को सरकार देगी प्रीमेच्योर रिटायरमेंट, हरकतों को देख लिया फैसला
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:10 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन को राज्य सरकार नौकरी से हटाने जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले हेमंत कलसन ने पंचकूला के सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में हंगामा काटा था. जिसके बाद सरकार ने उनके व्यवहार को देखते हुए इस मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी द्वारा की गई सिफारिश को मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है.


जानकारी के मुताबिक सरकार उनको प्रीमेच्योर रिटायरमेंट देने की तैयारी कर ली है. उनको प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ऑल इंडिया सर्विसिज डेथ कम रिटायरमेंट बेनिफिट के रूल 18 (3) के तहत दी जा रही है. इस तरह की रिटायरमेंट सरकार जनहित को देखते हुए दे सकती है.

बताया जा रहा है कि कलसन के मामले को लेकर कमेटी, जिसमें मुख्य सचिव के अलावा हरियाणा के डीजीपी और चंडीगढ़ के डीजीपी शामिल है, ने उनकी जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री ने भी उनकी सिफारिश को मंजूरी दे दी है. ऐसे में उनकी कभी भी छुट्टी हो सकती है. हालांकि हेमंत कलसन अगर चाहे तो वे इस फैसले को हाईकोर्ट में भी चुनौती दे सकते हैं.

बता दें कि हेमंत कलसन ने दो दिन पंचकूला के सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में ड्रग डी एडिक्शन सेंटर में दाखिल युवती से मिलने पहुंचे थे और उनके हाथ में बोतल भी थी. वहां मौजूद रहे स्टाफ का दावा है कि उनकी बोतल में शराब थी. आईजी हेमंत कलसन जब लड़की को अपने साथ ले जाने लगे तो स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद वहां पर उन्होंने हंगामा काटा. शिकायत के बाद उनके खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज हुआ.

हेमंत कलसन का विवादों से पुराना नाता रहा है करीब दो साल पहले भी उन्होंने पिंजौर में मां बेटी से मारपीट की थी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. उस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. उस मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन को राज्य सरकार नौकरी से हटाने जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले हेमंत कलसन ने पंचकूला के सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में हंगामा काटा था. जिसके बाद सरकार ने उनके व्यवहार को देखते हुए इस मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी द्वारा की गई सिफारिश को मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है.


जानकारी के मुताबिक सरकार उनको प्रीमेच्योर रिटायरमेंट देने की तैयारी कर ली है. उनको प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ऑल इंडिया सर्विसिज डेथ कम रिटायरमेंट बेनिफिट के रूल 18 (3) के तहत दी जा रही है. इस तरह की रिटायरमेंट सरकार जनहित को देखते हुए दे सकती है.

बताया जा रहा है कि कलसन के मामले को लेकर कमेटी, जिसमें मुख्य सचिव के अलावा हरियाणा के डीजीपी और चंडीगढ़ के डीजीपी शामिल है, ने उनकी जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री ने भी उनकी सिफारिश को मंजूरी दे दी है. ऐसे में उनकी कभी भी छुट्टी हो सकती है. हालांकि हेमंत कलसन अगर चाहे तो वे इस फैसले को हाईकोर्ट में भी चुनौती दे सकते हैं.

बता दें कि हेमंत कलसन ने दो दिन पंचकूला के सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में ड्रग डी एडिक्शन सेंटर में दाखिल युवती से मिलने पहुंचे थे और उनके हाथ में बोतल भी थी. वहां मौजूद रहे स्टाफ का दावा है कि उनकी बोतल में शराब थी. आईजी हेमंत कलसन जब लड़की को अपने साथ ले जाने लगे तो स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद वहां पर उन्होंने हंगामा काटा. शिकायत के बाद उनके खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज हुआ.

हेमंत कलसन का विवादों से पुराना नाता रहा है करीब दो साल पहले भी उन्होंने पिंजौर में मां बेटी से मारपीट की थी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. उस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. उस मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.