चंडीगढ़: हरियाणा सरकार स्कूल में लगाई जाने वाली इतिहास की पुस्तकों में सुधार करने की तैयारी में है. खुद इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार इतिहास की शैक्षिक पुस्तकों में सुधार कर उसमें कुछ और पाठ्यक्रम जोड़ने की तैयारी में है.
शिक्षा में सुधार पर होगा हरियाणा सरकार का जोर
कंवरपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को इतिहास की सारी जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जरूरी सुधार का विचार है. अभी एनसीईआरटी के स्तर पर ही बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ और महापुरुषों की कहानियां किताबों में जोड़ी जाएंगी.
'स्कूल भवनों को किया जाएगा दुरुस्त'
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के बहुत स्कूलों के भवन कमजोर हैं तो उनकी मरम्मत का काम भी कराया जाएगा. स्कूल भवनों की चार दीवारी, दरवाजे और रास्ते के काम भी जल्दी ही करवाए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: रोहतक: सुनारिया जेल में राम रहीम से मिली हनीप्रीत, चौथी बार की मुलाकात
गुर्जर ने बताया कि 25 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करके दूसरे स्कूलों में उनका विलय कर दिया जाएगा. वहीं जहां शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई भर्ती की जाएगी.वहीं शिक्षकों के तबादले के मामले में गुर्जर ने कहा कि तबादले सत्र शुरू होने से पहले ही किए जाएंगे ताकि बाद में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो.