चंडीगढ़: हरियाणा में नए डीजीपी को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज आदेश जारी कर चुके हैं. वहीं इस बीच हरियाणा सरकार ने 2003 बैच के आईपीएस राकेश कुमार आर्या को पदोन्नति देकर डीआईजी से आईजी प्रमोट किया है. वहीं इसी के साथ 2007 बैच के 7 आईपीएस अधिकारीयों के भी पदोन्नति के आदेश जारी कर डीआईजी प्रोमोट किया गया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: नौदीप कौर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से राहत, मिली जमानत
हरियाणा सरकार ने 2007 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. हरियाणा के गृह सचिव की तरफ से जारी आदेशो में 2007 के इन 7 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: देखिए चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल की खूबसूरत तस्वीरें
पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में आईपीएस पंकज नैन, आईपीएस सिमरदीप सिंह, आईपीएस नाजनीन भसीन, आईपीएस कुलदीप सिंह, आईपीएस कृष्ण मुरारी, आईपीएस विनोद कुमार, आईपीएस शिव चरण, आईपीएस बलवान सिंह और आईपीएस डीके भारद्वाज है. सरकार की तरफ से 2007 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, नई पदोन्नति के आधार पर जल्द नई नियुक्तियां दी जा सकती है.