चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य में 9 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में सरकार की तरफ से सभी किसानो से अनुरोध किया जा रहा है कि इस महामारी के दौरान घर पर ही रहें और बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें. ऐसे में प्रदेश में गेहू खरीद भी नहीं हो रही है और न ही कोई गेट पास जारी किया जाएगा.
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि प्रदेश में 396 मंडियों एवं खरीद केन्द्रों में पहली अप्रैल, 2021 से 4 मई, 2021 तक कुल 83.53 लाख टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से कुल 80.56 लाख टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा की गई है. 4 मई, 2021 को 5450 टन गेहूं की खरीद हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का कबूलनामाः हमें नहीं मिल रही पूरी ऑक्सीजन, जो मिली है उसे लाने के लिए टैंकर की कमी
4 मई, 2021 तक लगभग 11,993 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों के खातों में की गई है, जिसमें से खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड तथा हरियाणा राज्य भण्डारण निगम द्वारा 11,038 करोड़ रुपये तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 955 करोड़ रुपये की अदायगी की गई है. प्रवक्ता ने बताया कि आज तक 499413 किसानों के 921314 जे.फार्म बनाए जा चुके है. वहीं सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़िए: अंबाला के पार्क हीलिंग टच अस्पताल में बची दो घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 30 मरीजों की जान