चंडीगढ़: किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है और 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर आज हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हरियाणा सचिवालय में ये बैठक हुई. इस बैठक में गृह सचिव, डीजीपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्य सचिव ने आदेश दिए हैं कि बन्द को शांतिपूर्वक संपन्न किया जाए. आम नागरिकों को कम से कम असुविधा हो, इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की जाए.