चंडीगढ़: दिवाली से पहले हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों और व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने गन्ने की एमएसपी को 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया है.
हरियाणा के गन्ना किसान और व्यापारी काफी वक्त से गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने गन्ने की एमएसपी 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: जनता का फैसला कल, थ्री लेयर सुरक्षा में होगी मतगणना
बता दें कि पहले गन्ने का भाव प्रति क्विंटल 340 रुपये था, जिसे 10 रुपये बढ़कार 350 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. दिवाली से पहले सरकार का ये फैसला गन्ना किसानों और व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ले आया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार किसान हित का हर निर्णय तत्परता से ले रही है. इसी कड़ी में रबी बुआई सीजन के लिए 7 जिलों में कृषि नलकूपों के लिए बिजली आपूर्ति अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे कर दी गई है. इसके साथ ही बाजार में चीनी के भाव पर्याप्त न होने के बावजूद किसानों की मांग पर गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया है और अब ये भाव 340 रुपये प्रति क्विंटल से बढकऱ 350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष का काम केवल किसानों के नाम पर दिखावे की राजनीति करना है, जबकि सरकार किसान हित में जो भी सही होता है, उसे करके दिखाती है.