चंडीगढ़: कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. लॉकडाउन के दौरान बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है, इसमें बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा.
आदेश के मुताबिक प्रदेश में लॉकडाउन लगा है. ऐसे में जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल भरने का अंतिम दिन लॉकडाउन के दौरान का है, वो अब अपना बिल 3 जून 2021 तक जमा करा सकते हैं. साथ ही विभाग की ओर से देरी से बिल भरने पर अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना से जुड़े अस्पतालों में मिलेगी 24 घंटे बिजली, पावर कट हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत
इसके साथ ही सरकार की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों को उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मोड के जरिए बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया है, ताकि उपभोक्ता सुरक्षित तरीके से कोरोना काल अपना बिल ऑनलाइन भर सकें.