चंडीगढ़: हरियाणा सरकार पहली बार राज्य के उद्योग पतियों से सुझाव लेकर उनकी पसंद के अनुसार हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी-2020 का बनाने जा रही है, ताकि प्रदेश में उद्योगों के लिए और अधिक अनुकूल माहौल बन सके. इसके लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी-2020 का प्रारूप बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि साल 2015 में हरियाणा सरकार ने हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी-2015 बनाई थी. जिसकी मान्य अवधि 5 साल थी, जो कि 14 अगस्त 2020 तक है. उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति का ड्राफ्ट तैयार करके इसे कैबिनेट में रखा जाएगा और 15 अगस्त 2020 से प्रदेश में नई उद्योग पॉलिसी को लागू किया जाएगा.
अब राज्य के उद्योगपतियों से सलाह मशवरा करके नई हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी 2020 बनाई जा रही है. इसके लिए सरकार ने उद्योगपतियों की विभिन्न 128 एसोसिएशन को नई पॉलिसी के लिए सुझाव देने हेतु पत्र लिखे थे. जिनमें से 68 एसोसिएशन के सुझाव पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
ये भी पढ़ें:-हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब, आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को दे रहे हैं कोचिंग- खेल मंत्री
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने 1 सप्ताह के अंदर इन सुझावों को शामिल कर दिशानिर्देश तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने, उद्योगों को सहूलियत देने और प्रदेश में नए उद्योगों के लिए देशी और विदेश निवेश बढ़ाने और प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति बढ़ाने पर फोकस रहेगा.