अंबाला: हरियाणा में राज्य सरकार की ओर से 77 नई पुलिस चौकियों को बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. इस मंजूरी के बाद अब 70 अस्थाई पुलिस चौकियों को स्थाई पुलिस चौकियों के रूप में और 7 नई पुलिस चौकियों को राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित किया जायेगा. इन पुलिस चौकियों के संचालन के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 1232 पदों पर नई भर्ती को भी मंजूरी दी गई है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Minister Anil Vij) ने जानकारी दी कि हरियाणा में 77 नई पुलिस चौकियों को स्थापित करने की इजाजत दी गई है, जिनमें से 70 चौकियां पुलिस विभाग अपनी मर्जी से अस्थाई रूप से चला रहा था. उनको स्थाई रूप से स्थापित किया जायेगा और इसके इलावा 7 नई पुलिस चौकियों को भी स्थापित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन पुलिस चौकियों के संचालन के लिए 1,232 पुलिस कर्मियों की भी भर्ती होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App