चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉकडाउन और किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया. अनिल विज ने सबसे पहले लॉकडाउन पर बोलते हुए कहा कि अभी प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर कोई विचार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी हमारे अधिकारी समय-समय पर मौजूदा हालातों को मॉनिटर कर रहे हैं और फिर उसके बाद फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जानें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज क्यों बोले 'मैं लोगों की नाराजगी सहन कर सकता हूं लेकिन लाशों का ढेर नहीं'
वहीं अनिल विज ने किसानों आंदोलन को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री खुद किसानों से अपील कर चुकें हैं कि वो कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ समय के लिए अपने आंदोलन पर विराम लगा दें और फिर कोरोना का कहर जैसे ही कम होगा तो वो दोबारा अपना आंदोलन शुरू कर सकते हैं.