ETV Bharat / state

एनीमिया मुक्त भारत की लिस्ट में हरियाणा को मिला पहला स्थान - haryana ranking anemia free india

हरियाणा को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. हरियाणा को 46.7 अंक के साथ एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक में शीर्ष स्थान पर रखा गया है.

manohar lal khattar
manohar lal khattar
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के अंतर्गत पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और यूनिसेफ द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा को देश के 29 राज्यों की सूची में प्रथम स्थान दिया गया है.

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, आंगनवाडी वर्करों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अप्रैल 2018 में हरियाणा में 'अटल अभियान' एश्योरिंग एनीमिया लिमिट अभियान शुरू किया था. इसके तहत, एनीमिया मुक्त भारत की तर्ज पर हरियाणा में एनीमिया को कम करने के लिए योजना की घोषणा की गई जिसका ऐतिहासिक परिणाम आया है.

haryana got first ranki in anemia free india program
anemia free india program.

हरियाणा को मिले इतने अंक

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस संबंध में हाल ही में जारी सूची के स्कोर कार्ड में हरियाणा को 46.7 अंक के साथ एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक में शीर्ष स्थान पर रखा गया है. कमलेश ढांडा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पोषण अभियान पर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: आसमान छू रहे प्याज के दाम, 80 रुपये किलो हुआ रेट

उन्होंने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर कर हरियाणा को स्वस्थ राज्य बनाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध हैं. जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं. पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व बच्चों में पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है. इसके अलावा इसका लक्ष्य मातृत्व मत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना भी है.

चंडीगढ़: हरियाणा ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के अंतर्गत पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और यूनिसेफ द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा को देश के 29 राज्यों की सूची में प्रथम स्थान दिया गया है.

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, आंगनवाडी वर्करों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अप्रैल 2018 में हरियाणा में 'अटल अभियान' एश्योरिंग एनीमिया लिमिट अभियान शुरू किया था. इसके तहत, एनीमिया मुक्त भारत की तर्ज पर हरियाणा में एनीमिया को कम करने के लिए योजना की घोषणा की गई जिसका ऐतिहासिक परिणाम आया है.

haryana got first ranki in anemia free india program
anemia free india program.

हरियाणा को मिले इतने अंक

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस संबंध में हाल ही में जारी सूची के स्कोर कार्ड में हरियाणा को 46.7 अंक के साथ एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक में शीर्ष स्थान पर रखा गया है. कमलेश ढांडा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पोषण अभियान पर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: आसमान छू रहे प्याज के दाम, 80 रुपये किलो हुआ रेट

उन्होंने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर कर हरियाणा को स्वस्थ राज्य बनाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध हैं. जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं. पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व बच्चों में पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है. इसके अलावा इसका लक्ष्य मातृत्व मत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.