चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात सुधर रहे हैं. इस समय स्थिति है कि हरियाणा जल्द ही पूरा हरियाणा कोरोना मुक्त हो जाएगा. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. रविवार को प्रदेशभर से सिर्फ 11 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 657 से घटकर 646 हो गई है. रविवार को हरियाणा में केवल 7 जिलों से नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 3 मरीज यमुनानगर जिले (New Corona Cases yamunanagar) से सामने आए हैं.
रविवार को 3 मरीज यमुनानगर, 2-2 मरीज गुरुग्राम और पलवल से, सोनीपत, भिवानी, पंचकूला, फतेहाबाद से 1-1 मरीज सामने आए हैं. वहीं ऐसे 15 जिले हैं जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. रविवार को साइबर सिटी से 2 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है. गुरुग्राम में 4 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.
ये पढ़ें- कोरोना मुक्त होने की राह पर हरियाणा, अब महज इतने रह गए केस
वहीं रविवार को 21 मरीजों को प्रदेशभर के अस्पताल से छुट्टी मिली है. वहीं हरियाणा का नूंह जिला एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक मरीज की मौत भी हुई है. अबतक हरियाणा में 9,674 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 53 हजार 42 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश के लोगों को कुल 1 करोड़ 61 लाख 89 हजार 998 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें 1 करोड़ 21 लाख 25 हजार 591 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 40 लाख 64 हजार 407 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 23 लाख 72 हजार 147 डोज गुरुग्राम में लगाई गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीनेशन ने भी अहम भूमिका निभाई है.
ये पढे़ं- बिना सुई के कैसे लगेगी कोरोना की ये नई वैक्सीन, जानिये दूसरे टीकों से कैसे है अलग ?