ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हुड्डा के रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर लूटपाट, बदमाशों ने दो कर्मचारियों को किया लहूलुहान - भूपेंद्र हुड्डा भतीजा पेट्रोल पंप लूट

तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उत्तराखंड के उधम सिंह क्षेत्र में तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का है.

haryana-former-chief-minister-bhupinder-hooda-nephew-petrol-pump-looted-in-bajpur
पूर्व सीएम हुड्डा के रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर लूटपाट
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:38 PM IST

चंडीगढ़/बाजपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक इस लूट की घटना में सात लाख 50 हजार रुपये लूटे गए हैं, लुटेरों ने लूट के दौरान पंप के दो कर्मचारियों को लहूलुहान कर बदमाश फरार हो गए हैं.


जानकारी के मुताबिक बाजपुर रामराज फार्म ग्राम एनएन टोपा में हरियाण के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का पेट्रोल पंप हैं, जहां रविवार की देर रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और कर्मचारी से 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा. जब कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो युवकों ने अपनी मजबूरी जताते हुए तेल डालने को कहा. जैसे ही इन बदमाशों की बात सुनकर कर्मचारी ने पेट्रोल डाला तो इन लोगों ने तमंचों की बट से कर्मचारी सईद अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूर्व सीएम हुड्डा के रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर लूटपाट, देखिए वीडियो

इसके बाद इन बदमाशों ने सईद अहमद को बंधक बनाया और कैबिन में दाखिल हुए, जहां दूसरा कर्मी दिनेश मौजूद था. लुटेरों ने दिनेश पर भी तमंचे से वार कर उसको बंधक बनाया और फिर प्रबंधक कक्ष में रखी अलमारी के दरवाजे को तोड़कर सात लाख 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक संभावितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है.

ये पढ़ें-तकरार: हरियाणा ने खोले बॉर्डर तो दिल्ली ने किए सील

चंडीगढ़/बाजपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक इस लूट की घटना में सात लाख 50 हजार रुपये लूटे गए हैं, लुटेरों ने लूट के दौरान पंप के दो कर्मचारियों को लहूलुहान कर बदमाश फरार हो गए हैं.


जानकारी के मुताबिक बाजपुर रामराज फार्म ग्राम एनएन टोपा में हरियाण के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का पेट्रोल पंप हैं, जहां रविवार की देर रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और कर्मचारी से 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा. जब कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो युवकों ने अपनी मजबूरी जताते हुए तेल डालने को कहा. जैसे ही इन बदमाशों की बात सुनकर कर्मचारी ने पेट्रोल डाला तो इन लोगों ने तमंचों की बट से कर्मचारी सईद अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूर्व सीएम हुड्डा के रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर लूटपाट, देखिए वीडियो

इसके बाद इन बदमाशों ने सईद अहमद को बंधक बनाया और कैबिन में दाखिल हुए, जहां दूसरा कर्मी दिनेश मौजूद था. लुटेरों ने दिनेश पर भी तमंचे से वार कर उसको बंधक बनाया और फिर प्रबंधक कक्ष में रखी अलमारी के दरवाजे को तोड़कर सात लाख 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक संभावितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है.

ये पढ़ें-तकरार: हरियाणा ने खोले बॉर्डर तो दिल्ली ने किए सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.