चंडीगढ़/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के थाना बेहट क्षेत्र में कुछ गौवंशों पर को गोली चलाने का मामला सामने आया है और गोली चलाने का ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि हरियाणा के पूर्व मंत्री पर लगा है. कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे चुके निर्मल सिंह पर ये आरोप लगे हैं और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
ये मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बरथा कोरसी इलाके का है. जहां मामु हुसैन नाम के शख्स का कहना है कि जब वो यमुना नदी के पास गाय चराने के लिए जा रहा था तब हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जिनका नजदीक में ही घोड़ों का फार्म हाउस है अपने पांच साथियों के साथ घूम रहे थे और उन्होंने गौवंशों पर अंधाधुंध गोलियां बरसां दी. जिससे एक गाय घायल हो गई और बाकी दो गौवंश अभी तक लापता है.
ये भी पढ़िए: 'बरोदा उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में पैदा हुई खटास'
इस घटना के बाद सहारनपुर जिले से बजरंग दल के नेता हरीश कौशिक ने पीड़ित के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच कर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले पर पूरी जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.