ETV Bharat / state

20 किलोमीटर दूर से आकर खुले में नमाज पढ़ना शक्ति प्रदर्शन है, ये अस्वीकार्य है: कंवरपाल गुर्जर

open namaz controversy in gurugram: गुरुग्राम में खुले में नमाज विवाद पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के बयान पर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ विपक्ष सीएम के बयान को गलत ठहरा रहा है. वहीं सरकार के मंत्री खुलकर सीएम के समर्थन में आ गए हैं.

haryana-education-minister-kanwar-pal-support-cm-manohar-lal
खुले में नमाज विवाद पर सीएम के बयान का शिक्षा मंत्री ने किया समर्थन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:27 PM IST

चंडीगढ़: गुरुग्राम में खुले में नमाज विवाद पर सीएम मनोहर लाल का बयान (cm manohar lal on open namaz) तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. विपक्ष सीएम के इस बयान के खिलाफ है. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सीएम के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खुले में नमाज पढ़ने को शक्ति प्रदर्शन कहने के बयान का मैं पूरी तरह से समर्थन करता हूं.

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पूजा-पाठ और नमाज अपने घर या अपने गांव में भी हो सकती है. अगर लोग अपने गांव से 20 से 25 किलोमीटर दूर शहर में खुली जगह पर नमाज पढ़ने के लिए आए तो यह शक्ति प्रदर्शन ही है और यह स्वीकार्य नहीं है. दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि किसी भी समुदाय के किसी भी सदस्य को सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी चाहिए.

खुले में नमाज विवाद पर सीएम के बयान का शिक्षा मंत्री ने किया समर्थन, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- गुरुग्राम नमाज विवाद पर सीएम मनोहर लाल बोले, 'शक्ति प्रदर्शन के लिए खुले में नमाज गलत'

क्या है पूरा मामला

बता दें कि गुरुग्राम में इस साल गोवर्धन पूजा के बाद से ही खुले में नमाज विवाद बढ़ गया. कुछ हिंदू संगठन और स्थानीय निवासी गुरुग्राम में शुक्रवार के दिन होने वाली खुले में नमाज का जोरदार विरोध कर रहे हैं. वहीं 27 नवंबर को भी सेक्टर-37 में हिंदू संगठनों के विरोध के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में नमाज की थी.

नमाज के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर-37 के ग्राउंड में पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही खुले में नमाज होने पर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन की तरफ से कहा गया था कि खुले में नमाज नहीं होने दी जाएगी और इसका लगातार वह विरोध करते रहेंगे. इसके बाद से हर शुक्रवार को नमाज को दौरान हिंदू संगठन विरोध करते हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सेक्टर-37 जगह सुनिश्चित की गई है और उसी के चलते वहां नमाज कराई गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम नमाज विवाद: सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले, खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: गुरुग्राम में खुले में नमाज विवाद पर सीएम मनोहर लाल का बयान (cm manohar lal on open namaz) तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. विपक्ष सीएम के इस बयान के खिलाफ है. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सीएम के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खुले में नमाज पढ़ने को शक्ति प्रदर्शन कहने के बयान का मैं पूरी तरह से समर्थन करता हूं.

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पूजा-पाठ और नमाज अपने घर या अपने गांव में भी हो सकती है. अगर लोग अपने गांव से 20 से 25 किलोमीटर दूर शहर में खुली जगह पर नमाज पढ़ने के लिए आए तो यह शक्ति प्रदर्शन ही है और यह स्वीकार्य नहीं है. दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि किसी भी समुदाय के किसी भी सदस्य को सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी चाहिए.

खुले में नमाज विवाद पर सीएम के बयान का शिक्षा मंत्री ने किया समर्थन, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- गुरुग्राम नमाज विवाद पर सीएम मनोहर लाल बोले, 'शक्ति प्रदर्शन के लिए खुले में नमाज गलत'

क्या है पूरा मामला

बता दें कि गुरुग्राम में इस साल गोवर्धन पूजा के बाद से ही खुले में नमाज विवाद बढ़ गया. कुछ हिंदू संगठन और स्थानीय निवासी गुरुग्राम में शुक्रवार के दिन होने वाली खुले में नमाज का जोरदार विरोध कर रहे हैं. वहीं 27 नवंबर को भी सेक्टर-37 में हिंदू संगठनों के विरोध के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में नमाज की थी.

नमाज के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर-37 के ग्राउंड में पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही खुले में नमाज होने पर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन की तरफ से कहा गया था कि खुले में नमाज नहीं होने दी जाएगी और इसका लगातार वह विरोध करते रहेंगे. इसके बाद से हर शुक्रवार को नमाज को दौरान हिंदू संगठन विरोध करते हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सेक्टर-37 जगह सुनिश्चित की गई है और उसी के चलते वहां नमाज कराई गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम नमाज विवाद: सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले, खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.