चंडीगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज हरियाणा में आखिरी दिन था. राहुल गांधी की इस यात्रा से हरियाणा कांग्रेस 2024 को लेकर बहुत सारी उम्मीदें लगाए हुए हैं. दरअसल 2024 में हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए यो यात्रा कई मायनों में. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर इसको लेकर क्या सोचते हैं इसको लेकर हमने उनसे खास बातचीत की. (assembly elections in haryana) (Kanwar Pal Gurjar on rahul gandhi)
जब कंवर पाल गुर्जर से सवाल किया गया कि वह राहुल गांधी की यात्रा को विपक्ष के नाते किस तरह से देखते हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय-समय पर कई लोगों ने यात्राएं की हैं और उन यात्राओं के जरिए उन्होंने कोई न कोई संदेश देने का प्रयास किया, जो उस वक्त और उन परिस्थितियों में हालात रहे उसके मुताबिक यात्रा का संदेश रहा. उन्होंने कहा कि वे ऐसी पहली यात्रा देख रहे हैं जिसका कोई स्पष्ट संदेश नहीं है. उन्होंने यात्रा के नाम भारत जोड़ो को लेकर ही सवाल उठाए. (Kanwar Pal Gurjar on Bharat Jodo Yatra)
उन्होंने कहा कि क्या भारत में ऐसी कोई ऐसी टूटा आ रही थी, क्या जिसको जोड़ने के लिए उन्होंने यात्रा निकाली. उन्हें कोई विषय तो यात्रा का सही लेना चाहिए था. दूसरा इतनी लंबी यात्रा का कोई खास संदेश नहीं है. इसमें जो चर्चा हो रही है वह उनकी टी-शर्ट को लेकर हो रही है. यह कोई चर्चा का विषय नहीं है कौन क्या पहन के चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सरकार में कोई खामी नजर आ रही है तो वे साथ ही जनता के सामने जनता के सामने लाएं. साथ ही जनता के सामने उसका समाधान भी रखें. वहीं, वे बार-बार कहते हैं कि मैं प्यार बांटने आया हूं मैंने प्यार की दुकान खोली और जनता में भी वे कहते हैं बहुत प्यार है तो फिर भी दोनो बातें वे ही कहते हैं तो फिर नफरत तो आपके दिमाग में ही भरी है. लोगों में तो कोई नफरत नहीं थी उनमें प्यार ही था. लोगों में तो कोई नफरत नहीं थी आप खुद ही कह रहे हैं कि लोगों मैं तो प्यार ही था. उन्होंने कहा कि लोगों में पहले भी प्यार था और आज भी प्यार है देश जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है सारी दुनिया उस बात की मानती है.
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस कहती है कि यह यात्रा महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर है टी-शर्ट की बात तो आपकी पार्टी उठा रही है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे अपनी टी-शर्ट की बात खुद बार-बार कह रहे हैं हमने तो नहीं की. वे कहते हैं कि आप डरते हो सर्दी से क्या मैं नहीं डरता सर्दी से यह बातें भी खुद कह रहे हैं. वह खुद अपनी टी-शर्ट को हाइलाइट कर रहे हैं. हम तो यह चाहते हैं कि वह कोई मुद्दे की बात कहें. हम भी तभी किसी बात का जवाब दे पाएंगे जब वे कोई मुद्दे की बात कहेंगे. (rahul gandhi bharat jodo yatra latest news)
इस यात्रा में राहुल गांधी को एक तपस्वी के रूप में पेश किया जा रहा है इसको लेकर आप क्या कहेंगे. इस सवाल के जवाब में कवर पाल गुर्जर ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी पहले ही हो तो बताएं कि उन्होंने कहां तपस्या की. देश की आजादी से पहले कुछ लोग कह सकते हैं कि हमने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. हालांकि वह लड़ाई भी सिर्फ कांग्रेस ने ही नहीं लड़ी और भी लोग थे. ऐसे बहुत लोग थे, जिन्होंने लाठी अभी खाई गोलियां भी खाई और काले पानी की सजा भी भक्ति मैं यह नहीं कहता कि कांग्रेस के लोगों ने आजादी में कोई योगदान नहीं दिया. उसको तो हम संघर्ष कह सकते हैं, लेकिन उसके बाद क्या किया? अब जनता के लिए ऐसी कौन सी तपस्या करनी? वे अगर इस यात्रा को तपस्या मान रहे हैं तो हम क्या कह सकते हैं. हमें तो नहीं लगता कि कांग्रेस ने कोई ऐसी तपस्या कि अगर वे अपने आप ही इस बात को कह रहे हैं तो फिर इसमें क्या कहा जा सकता है. बाकी कांग्रेस के लोग ही बता सकते हैं कि राहुल गांधी ने ऐसी कौन सी तपस्या की.' (rahul gandhi bharat jodo yatra in haryana)
जब उनसे सवाल किया गया कि 2024 में जीटी रोड पर अपनी जीत को सुनिश्चित करने के तौर पर भी कांग्रेस इस यात्रा को देख रही है तो इस सवाल के जवाब में कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि, 'फायदा विचार से मिलता है, जनता विचार से जुड़ती है. अगर ऐसे ही भीड़ जुटाने से सरकारें बनती तो क्या बात होती. भीड़ तो कलाकार भी इकट्ठे कर लेते हैं और जादूगर भी. भीड़ तो बहुत से लोग इकट्ठे कर लेते हैं ऐसे सरकार नहीं बनती. निर्भर करता है कि आप संदेश क्या देना चाहते हैं. भीड़ जब आपकी बात सुनकर गई क्या उसके दिमाग में कुछ था. मुझे क्यों बुलाया गया था और क्या संदेश था. फिर भीड़ पर उसका असर होता है. ऐसा कोई संदेश उनके पास था नहीं और ऐसी परिस्थितियां भी नहीं है.' (kanwar pal gurjar on rahul gandhi)
कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि 'आज दुनिया हिंदुस्तान की ओर देख रही है जिस तरीके से कोरोना के बाद सारी अर्थव्यवस्था को भारत ने संभाला, आज तो सारी दुनिया के लोग भारत से पूछ रहे हैं कि आपने ऐसे हालातों के बाद भी कैसे देश को कंट्रोल किया? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि महंगाई नहीं है लेकिन महंगाई भारत में उतनी नहीं है जितनी दुनिया में इस वक्त है. इसके साथ ही हमारे देश का ग्रोथ रेट भी दुनिया में सबसे ज्यादा है. कोरोना के हालातों के बाद जिस तरीके से भारत ने काम किया आज दुनिया उससे सीख रही है और यह जानना चाहती है कि हमने योग कैसे किया. आज दुनिया हमारी ओर देख रही है उन्हें नहीं लगता तो हम क्या कर सकते हैं.'
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस का इस यात्रा के बहाने 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने का है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'विपक्ष का हमेशा ऐसा प्रयास रहता है उसमें कोई अलग बात नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यात्रा का जनता में कोई मैसेज नहीं गया.' (Bharat Jodo yatra Second Phase in haryana)
बीजेपी जेजपी विधायक दल की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार इसलिए विधायक दल की बैठक बुलाते हैं. ताकि सरकार द्वारा जो योजनाएं चल रही हैं और विधायकों का दायरा सरकार से बड़ा होता है क्योंकि लोगों से सीधे जुड़े होते हैं तो ऐसे में उन योजनाओं को विधायक की जनता तक पहुंचा सकते हैं. वहीं, अगर उन योजनाओं में कोई खामियां हैं तो उनके बारे में भी बातचीत हो जाती है. विधायक अगर कोई खामियां हैं तो उसकी जानकारी भी दे सकता है. ताकि सरकार उन खामियों को दूर भी कर सके.
वहीं, संदीप सिंह को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर चल रहे मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी उस मसले का कोई समाधान नहीं हुआ है इसको लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने मान्यता इस शर्त पर दी थी कि वह आगे से शर्तों का पालन करेंगे. बावजूद उसके फिर उन्होंने एडमिशन की है और अब फिर से उनके साथ इस मामले पर बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में खत्म, बुधवार को पंजाब के सरहिंद से शुरू होगी यात्रा