ETV Bharat / state

कार्यभार खत्म होने से पहले छुट्टी पर गए हरियाणा के डीजीपी, जानिए किसे सौंपी जिम्मेदारी - हरियाणा का नया डीजीपी

हरियाणा के वर्तमान डीजीपी मनोज यादव 30 जुलाई तक छुट्टी पर चले गए हैं. छुट्टी पर जाने से पहले वो अपना कार्यभार डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील को सौंपकर गए हैं.

Haryana dgp manoj yadav on leave
कार्यभार खत्म होने से पहले छुट्टी पर गए हरियाणा के डीजीपी
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 11:18 AM IST

चंडीगढ़: कार्यभार खत्म होने से पहले हरियाणा के डीपीजी मनोज यादव 30 जुलाई तक छुट्टी पर चले गए हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए ये छुट्टियां ली हैं. इसके अलावा वो अपना कार्यभार डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील को सौंप कर गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्मद अकील ही हरियाणा के अगले डीजीपी हो सकते हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा को 31 जुलाई से पहले नया डीजीपी (Haryana DGP appointment) मिलना है. हरियाणा का नया डीजीपी बनने की रेस में 4 नामों की सीधी टक्कर मानी जा रही है. इन चार नामों में 1990 बैच के शत्रु जीत कपूर सबसे आगे दौड़ में हैं. माना जा रहा है कि उनके नाम पर सरकार फाइनल मुहर लगा सकती है.

ये भी पढ़िए: 31 जुलाई से पहले मिलेगा हरियाणा को नया डीजीपी, जानें दौड़ में सबसे आगे कौन

इसके साथ ही 1989 बैच के मोहम्मद अकील, 1989 बैच के आरसी मिश्रा, 1988 बैच के आईपीइस पीके अग्रवाल भी इस दौड़ में चल रहे हैं. इन सब में पीके अग्रवाल सीनियर हैं, लेकिन हरियाणा का डीजीपी कौन बनेगा. इसका ऐलान होना अभी बाकी है.

ये भी पढ़िए: क्या इन कारणों से हरियाणा छोड़कर दिल्ली जाना चाहते हैं DGP मनोज यादव?

बता दें कि हरियाणा के वर्तमान डीजीपी मनोज यादव अब केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे. आईबी में जाने को लेकर उन्होंने सरकार से गुजारिश भी की थी. सरकार ने उनकी बात मान भी ली है. हरियाणा के वर्तमान डीजीपी मनोज यादव को 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में 31 जुलाई से पहले हरियाणा के नए डीजीपी के नाम का ऐलान होना स्वभाविक है.

चंडीगढ़: कार्यभार खत्म होने से पहले हरियाणा के डीपीजी मनोज यादव 30 जुलाई तक छुट्टी पर चले गए हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए ये छुट्टियां ली हैं. इसके अलावा वो अपना कार्यभार डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील को सौंप कर गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्मद अकील ही हरियाणा के अगले डीजीपी हो सकते हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा को 31 जुलाई से पहले नया डीजीपी (Haryana DGP appointment) मिलना है. हरियाणा का नया डीजीपी बनने की रेस में 4 नामों की सीधी टक्कर मानी जा रही है. इन चार नामों में 1990 बैच के शत्रु जीत कपूर सबसे आगे दौड़ में हैं. माना जा रहा है कि उनके नाम पर सरकार फाइनल मुहर लगा सकती है.

ये भी पढ़िए: 31 जुलाई से पहले मिलेगा हरियाणा को नया डीजीपी, जानें दौड़ में सबसे आगे कौन

इसके साथ ही 1989 बैच के मोहम्मद अकील, 1989 बैच के आरसी मिश्रा, 1988 बैच के आईपीइस पीके अग्रवाल भी इस दौड़ में चल रहे हैं. इन सब में पीके अग्रवाल सीनियर हैं, लेकिन हरियाणा का डीजीपी कौन बनेगा. इसका ऐलान होना अभी बाकी है.

ये भी पढ़िए: क्या इन कारणों से हरियाणा छोड़कर दिल्ली जाना चाहते हैं DGP मनोज यादव?

बता दें कि हरियाणा के वर्तमान डीजीपी मनोज यादव अब केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे. आईबी में जाने को लेकर उन्होंने सरकार से गुजारिश भी की थी. सरकार ने उनकी बात मान भी ली है. हरियाणा के वर्तमान डीजीपी मनोज यादव को 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में 31 जुलाई से पहले हरियाणा के नए डीजीपी के नाम का ऐलान होना स्वभाविक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.