चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को जो हिंसा हुई उसको लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नूंह जिला प्रशासन स्थितियों को समय रहते सही तरीके से नहीं समझ पाया. जिला एसपी छुट्टी पर थे और उनकी जगह पर जो अधिकारी थे वह भी स्थिति को सही तरीके से नहीं समझ सके. डिप्टी सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन स्थिति को समझने में नाकाम रहा है. जिसके चलते इतनी बड़ी हिंसा हो गई.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस पूरे मामले को समझने में खुफिया विभाग नाकाम रहा है यह साफ तौर पर स्पष्ट है. क्योंकि नूंह हिंसा में उपद्रवियों ने जिस तरह की तैयारी कर रखी थी वह एक-दो दिन का काम नहीं था. यहां डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए खुफिया विभाग और अनिल विज पर तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इससे पहले खुफिया विभाग की इस मामले में जानकारी को लेकर गृह सचिव बयान दे चुके हैं कि उनके पास खुफिया इनपुट थी. जिसके बारे में उन्होंने नूंह में हुई यात्रा से पहले पीस कमेटी के साथ चर्चा की थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब शांतिपूर्वक होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
गौरतलब है कि हिंसा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस पूरे घटनाक्रम को एक साजिश बताया था और इस पूरे मामले में जांच करने की बात कही थी. दरअसल, खुफिया विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास है. गृह मंत्री अनिल विज के पास भले ही प्रदेश की पुलिस हो, लेकिन सीआईडी सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करती है.
इस पूरी हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे इस मामले में सरकार के बीच कम्युनिकेशन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सूचना के संबंध में सरकार के बड़े नेता अलग-अलग बात करते नजर आ रहे हैं. इस बात को बल तब मिलता है, जब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. जबकि इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज इस मामले में कुछ और कहते हुए नजर आए थे.
हिंसा की जानकारी मिलने की बात पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि उन्हें तो इसकी जानकारी घटना के कुछ देर बाद ही मिल गई थी. उनकी इस विषय पर एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर से भी बात हुई. नूंह में एसपी नहीं था, तो मैंने ही भिवानी के एसपी को भेजने की बात उनको कही थी. उन्होंने कहा कि मेरी करीब डेढ़ या 1:00 बजे उनसे बात हुई थी.
जब दुष्यंत चौटाला से सवाल किया गया कि अनिल विज तो 3:00 बजे जानकारी मिलने की कह रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि मुझे घटना की जानकारी का फोन सबसे पहले हमारे फिरोजपुर झिरका से उम्मीदवार का आया था. उन्होंने फोन पर हिंसा की जानकारी दी थी. दरअसल, हिंसा की जानकारी मिलने के संबंध में गृह मंत्री अनिल विज कह चुके हैं कि हिंसा की जानकारी उन्हें तीन बजे किसी निजी शख्स ने दी थी.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 142 FIR, 312 लोग गिरफ्तार