ETV Bharat / state

हरियाणा में गांव-गांव बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, आबादी के हिसाब से मिलेगा सरकारी फंड - हरियाणा कोरोना गांव न्यूज

प्रदेश सरकार गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई योजनाएं बनाने लगी है. सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे तथा उनमें ऑक्सीमीटर, स्ट्रीम मशीन, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन और कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गांव स्तर पर ही मजबूती के साथ लड़ा जा सके.

isolation-wards-to-be-built-in-villages-in-haryana
हरियाणा में गांव-गांव बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, आबादी के हिसाब से मिलेगा सरकारी फंड
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता नजर आ रहा है. सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी कि हरियाणा सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य सरकार जल्द प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के लिए आबादी अनुसार 50 हजार रुपये तक का फंड जारी करेगी. गांवों में चौपाल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे.

दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों, पार्टी विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग को भी संबोधित किया. दुष्यंत ने कहा महामारी से निपटने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी एक-एक गांवों को गोद ले.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे तथा उनमें ऑक्सीमीटर, स्ट्रीम मशीन, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन और कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गांव स्तर पर ही मजबूती के साथ लड़ा जा सके.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार सभी गांवों में उनकी आबादी अनुसार 10 हजार की जनसंख्या से कम वाले गांवों को 30 हजार और दस हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को 50 हजार रुपये का फंड देगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनके संचालन के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी (एएनएम), आंगनबाड़ी वर्कर्स व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे और इन टीमों को सीएचसी व पीएचसी के इंचार्ज मॉनिटर करेंगे.

Isolation wards to be built in villages in Haryana
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक
ये पढे़ं-
डिप्टी सीएम के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों किसान, रद्द करना पड़ा जींद का दौरा

एक-एक गांव गोद लें सभी पार्टी पदाधिकारी

करीब पांच घंटे चली इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक-एक गांव गोद लेने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में एक गांव गोद लें और उस गांव में महामारी में जरूरतमंदों की मदद, मास्क, सेनेटाइजर वितरण के अलावा गांवों में बनने वाले आइसोलेशन वार्डों को बेहतर व्यवस्था के साथ संचालन के लिए सरकार का सहयोग करें.

जेजेपी जारी करेगी अलग से डॉक्टरों की हेल्पलाइन

जेजेपी द्वारा कोरोना महामारी में ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य सहायता के लिए सभी जिलों में जारी हेल्पलाइन के अलावा प्रदेशवासियों के लिए कोरोना बचाव की जानकारी संबंधित सहायता के लिए अलग से डॉक्टरों की हेल्पलाइन जारी की जाएगी। इस हेल्पलाइन में जानकारी देने के लिए पार्टी के मेडिकल प्रकोष्ठ से जुड़े डॉक्टर शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन को जल्द शुरू करने के लिए बैठक में मेडिकल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को कहा।

वहीं बैठक में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन के बारे में बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है और पार्टी के कोविड वॉलंटियर्स तन मन धन से महामारी में जन सेवा में जुटे हुए है. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस महामारी से निपटने के लिए हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ये पढ़ें- गोहाना से 5 ट्रॉली अनाज भरकर कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुए दर्जनों किसान

डिप्टी सीएम ने की वैक्सीनेशन के लिए अपील

बैठक में दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों से प्रदेशभर में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लिया और सभी को वैक्सीनेशन खुद लगवाने और लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के प्रति जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी गांवों में लोगों को जागरूक करते हुए सामूहिक हुक्का नहीं पीने के प्रति जागरूक करें, इससे कोरोना का संक्रमण सीधा और तेजी से फैलना का खतरा है. बैठक की शुरुआत में पार्टी पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले पार्टी नेताओं और लोगों की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि प्रकट की.

चंडीगढ़: कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता नजर आ रहा है. सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी कि हरियाणा सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य सरकार जल्द प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के लिए आबादी अनुसार 50 हजार रुपये तक का फंड जारी करेगी. गांवों में चौपाल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे.

दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों, पार्टी विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग को भी संबोधित किया. दुष्यंत ने कहा महामारी से निपटने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी एक-एक गांवों को गोद ले.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे तथा उनमें ऑक्सीमीटर, स्ट्रीम मशीन, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन और कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गांव स्तर पर ही मजबूती के साथ लड़ा जा सके.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार सभी गांवों में उनकी आबादी अनुसार 10 हजार की जनसंख्या से कम वाले गांवों को 30 हजार और दस हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को 50 हजार रुपये का फंड देगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनके संचालन के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी (एएनएम), आंगनबाड़ी वर्कर्स व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे और इन टीमों को सीएचसी व पीएचसी के इंचार्ज मॉनिटर करेंगे.

Isolation wards to be built in villages in Haryana
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक
ये पढे़ं- डिप्टी सीएम के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों किसान, रद्द करना पड़ा जींद का दौरा

एक-एक गांव गोद लें सभी पार्टी पदाधिकारी

करीब पांच घंटे चली इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक-एक गांव गोद लेने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में एक गांव गोद लें और उस गांव में महामारी में जरूरतमंदों की मदद, मास्क, सेनेटाइजर वितरण के अलावा गांवों में बनने वाले आइसोलेशन वार्डों को बेहतर व्यवस्था के साथ संचालन के लिए सरकार का सहयोग करें.

जेजेपी जारी करेगी अलग से डॉक्टरों की हेल्पलाइन

जेजेपी द्वारा कोरोना महामारी में ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य सहायता के लिए सभी जिलों में जारी हेल्पलाइन के अलावा प्रदेशवासियों के लिए कोरोना बचाव की जानकारी संबंधित सहायता के लिए अलग से डॉक्टरों की हेल्पलाइन जारी की जाएगी। इस हेल्पलाइन में जानकारी देने के लिए पार्टी के मेडिकल प्रकोष्ठ से जुड़े डॉक्टर शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन को जल्द शुरू करने के लिए बैठक में मेडिकल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को कहा।

वहीं बैठक में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन के बारे में बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है और पार्टी के कोविड वॉलंटियर्स तन मन धन से महामारी में जन सेवा में जुटे हुए है. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस महामारी से निपटने के लिए हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ये पढ़ें- गोहाना से 5 ट्रॉली अनाज भरकर कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुए दर्जनों किसान

डिप्टी सीएम ने की वैक्सीनेशन के लिए अपील

बैठक में दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों से प्रदेशभर में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लिया और सभी को वैक्सीनेशन खुद लगवाने और लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के प्रति जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी गांवों में लोगों को जागरूक करते हुए सामूहिक हुक्का नहीं पीने के प्रति जागरूक करें, इससे कोरोना का संक्रमण सीधा और तेजी से फैलना का खतरा है. बैठक की शुरुआत में पार्टी पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले पार्टी नेताओं और लोगों की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि प्रकट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.