ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार करेगी 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' पर काम: दुष्यंत चौटाला - हरियाणा लघु व्यवसाय समाचार

अधिकारियों को निर्देश देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने 'पदमा' पहल शुरू की है जिसके तहत 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' (Haryana One Block One Product Policy) को प्रोत्साहित किया जाएगा.

haryana government will work on one block one product
हरियाणा सरकार करेगी 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' पर काम
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने गुरुवार को 'पदमा' पहल को लेकर उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, एमएसएमई, विकास एवं पंचायत विभाग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में एक-समान औद्योगिकरण करने के लिए नीति बनाने की कोशिशों में है. प्रदेश के 140 ब्लॉक खंड में 140 प्रोडक्ट उत्पाद को देश-विदेश में निर्यात करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने 'पदमा' पहल शुरू की है जिसके तहत 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' को प्रोत्साहित किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 'पदमा' पहल कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले अन्य राज्यों की ग्रामीण उद्योग को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों का अध्ययन करें, ताकि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली पोलिसी सर्वोत्कृष्ट बन सके.

उन्होंने कहा कि राज्य के कई गांवों में हूनरमंद लोगों की तरफ से ऐसे गुणवत्तापरक प्रोडेक्ट तैयार किए जाते हैं. जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी कीमत मिल सकती है, लेकिन जानकारी के अभाव में उनको मजबूरी में लोकल लेवल पर कम दामों पर बेचना पड़ता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ब्लॉक में उस ब्लॉक के लोगों द्वारा उत्पादित बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए एक कलस्टर बनाया जाए.

ये पढ़ें- हरियाणा में तीसरी बार मोदी के नाम पर सत्ता मिलने की कोई गारंटी नहीं- राव इंद्रजीत सिंह

उन्होंने कहा कि एमएसएमई की भांति लोगों को उद्योग लगाने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाए जा सके. इस कलस्टर में बिजली, पानी, सडक़, बैंक, कॉमन सर्विस सैंटर जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है वे इन छोटे उद्यमियों के प्रोडक्ट को बंड़ी कंपनियों के सहयोग से निर्यात करने में सहयोग किया जाए ताकि उनके प्रोडक्ट की अच्छी कीमत मिल सके.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: चुनाव आयोग ने किया प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने गुरुवार को 'पदमा' पहल को लेकर उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, एमएसएमई, विकास एवं पंचायत विभाग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में एक-समान औद्योगिकरण करने के लिए नीति बनाने की कोशिशों में है. प्रदेश के 140 ब्लॉक खंड में 140 प्रोडक्ट उत्पाद को देश-विदेश में निर्यात करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने 'पदमा' पहल शुरू की है जिसके तहत 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' को प्रोत्साहित किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 'पदमा' पहल कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले अन्य राज्यों की ग्रामीण उद्योग को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों का अध्ययन करें, ताकि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली पोलिसी सर्वोत्कृष्ट बन सके.

उन्होंने कहा कि राज्य के कई गांवों में हूनरमंद लोगों की तरफ से ऐसे गुणवत्तापरक प्रोडेक्ट तैयार किए जाते हैं. जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी कीमत मिल सकती है, लेकिन जानकारी के अभाव में उनको मजबूरी में लोकल लेवल पर कम दामों पर बेचना पड़ता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ब्लॉक में उस ब्लॉक के लोगों द्वारा उत्पादित बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए एक कलस्टर बनाया जाए.

ये पढ़ें- हरियाणा में तीसरी बार मोदी के नाम पर सत्ता मिलने की कोई गारंटी नहीं- राव इंद्रजीत सिंह

उन्होंने कहा कि एमएसएमई की भांति लोगों को उद्योग लगाने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाए जा सके. इस कलस्टर में बिजली, पानी, सडक़, बैंक, कॉमन सर्विस सैंटर जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है वे इन छोटे उद्यमियों के प्रोडक्ट को बंड़ी कंपनियों के सहयोग से निर्यात करने में सहयोग किया जाए ताकि उनके प्रोडक्ट की अच्छी कीमत मिल सके.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: चुनाव आयोग ने किया प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.