चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में तयशुदा निजी और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोगों से अपील की है कि भारत में बनी दोनों वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोविड से बचने के तरीकों का पालन करें और बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाएं.
बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री और निर्दलीय विधायक चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भी कोरोना वैक्सीनेसन करवाई है. चौधरी रणजीत सिंह ने चंडीगढ़ निवास पर ये वैक्सीन लगवाई है. इस दौरान उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सावधानी रखेने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की.
बता दें कि हरियाणा में गुरुवार तक 34,33,443 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई है, वहीं गुरुवार को 29,307 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई और 17,644 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर