ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से इस महीने 5वीं मौत, एक्टिव केस 3200 के पार - One patient died due to corona in hisar

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के 500 से अधिक नए मामले आ रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. प्रदेश में आज 835 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3200 के पार हो गए हैं. (Corona cases increased in Haryana)

Haryana Corona Update
हरियाणा में बढ़े कोरोना के मामले
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड आ गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार नजर बनाए हुए हैं. आज प्रदेश में कोरोना के 835 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3,210 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. हिसार में एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है.

हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3200 के पार: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल में भी बढ़ोतरी कर दी ई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,189 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 835 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में अभी कोरोना एक्टिव केस 3,210 हैं. प्रदेश में अब तक 10,63,399 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 10,49,446 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,720 लोगों की मौत हुई है.

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 8.37 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है. हरियाणा में 2,36,81,182 (100 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 1,98,48,570 (88 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 20,13,142 बूस्टर डोज दी गई है.

Haryana Corona Update
हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

गुरुग्राम में सबसे अधिक 404 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज फिर गुरुग्राम में सबसे अधिक 404 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद फरीदाबद में 113 मामले सामने आए हैं, जबकि पंचकूला में 73 नए मामले सामने आए हैं. करनाल में 50, झज्जर में 36, अंबाला में 30, हिसार और सोनीपत में 28-28 मामले सामने आए हैं. रोहतक में 21, चरखी दादरी में 8, पानीपत में 5, सिरसा में 4, कुरुक्षेत्र और पलवल में 3-3 मामले सामने आए हैं. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार भिवानी, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में कोरोना के 1-1 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात यह है कि जींद, कैथल और नूंह इन तीन जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन का शिकार? बीते दस साल में आत्महत्या के 80 प्रतिशत मामले बढ़े

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड आ गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार नजर बनाए हुए हैं. आज प्रदेश में कोरोना के 835 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3,210 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. हिसार में एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है.

हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3200 के पार: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल में भी बढ़ोतरी कर दी ई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,189 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 835 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में अभी कोरोना एक्टिव केस 3,210 हैं. प्रदेश में अब तक 10,63,399 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 10,49,446 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,720 लोगों की मौत हुई है.

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 8.37 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है. हरियाणा में 2,36,81,182 (100 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 1,98,48,570 (88 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 20,13,142 बूस्टर डोज दी गई है.

Haryana Corona Update
हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

गुरुग्राम में सबसे अधिक 404 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज फिर गुरुग्राम में सबसे अधिक 404 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद फरीदाबद में 113 मामले सामने आए हैं, जबकि पंचकूला में 73 नए मामले सामने आए हैं. करनाल में 50, झज्जर में 36, अंबाला में 30, हिसार और सोनीपत में 28-28 मामले सामने आए हैं. रोहतक में 21, चरखी दादरी में 8, पानीपत में 5, सिरसा में 4, कुरुक्षेत्र और पलवल में 3-3 मामले सामने आए हैं. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार भिवानी, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में कोरोना के 1-1 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात यह है कि जींद, कैथल और नूंह इन तीन जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन का शिकार? बीते दस साल में आत्महत्या के 80 प्रतिशत मामले बढ़े

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.