चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. शुक्रवार को हरियाणा के 22 में से 20 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में रिकवरी रेट 83.50 प्रतिशत रहा.
शुक्रवार को प्रदेश में 751 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार 54 हो गई है. शुक्रवार को 159 मरीज फरीदाबाद, 79 अंबाला, 60 सोनीपत, 54 गुरुग्राम और 49 रेवाड़ी में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6143 हो गई है.
साथ ही शुक्रवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. शुक्रवार को प्रदेश में 804 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या 33 हजार 444 गई है. जिनमें शुक्रवार को 185 फरीदाबाद, 96 रेवाड़ी, 76 सोनीपत, 73-73 गुरुग्राम और अंबाला में ठीक हुए.
अब तक 467 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 467 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से शुक्रवार को 9 मरीजों की मौत हुई. शुक्रवार को मरने वाले मरीजों में 3 रेवाड़ी, 2 पानीपत, 1 अंबाला, 1 करनाल, 1 कुरुक्षेत्र और 1 फतेहाबाद से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 332 पुरुष और 135 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 126 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 110 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-'खनन विभाग में राजस्व जुटाने के लिए सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है'
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 7 लाख 13 हजार 61 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 67 हजार 244 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 763 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 27 दिन में डबल हो रहे हैं.