चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. शनिवार तक प्रदेश में 16548 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है.
शनिवार को मिले 545 नए मरीज
शनिवार को प्रदेश में 545 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4031 हो गया है. प्रदेश में शनिवार को फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, रोहतक और झज्जर में 15-15 और नूंह में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
शनिवार को रिकवर मरीज 566
शनिवार को प्रदेश में 566 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 12257 हजार हो गया है. शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों में 345 फरीदाबाद, 111 सोनीपत, 71 गुरुग्राम, 9 महेंद्रगढ़ और 5 करनाल में ठीक हुए हैं.
अब तक 260 मरीजों की मौत
प्रदेश में शनिवार तक 260 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 5 लोगों की मौत शनिवार को हुई है. मरने वालों में तीन गुरुग्राम और 2 फरीदाबाद के रहने वाले थे. गुरुग्राम में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 42 ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 10 नए कोविड केयर सेंटर
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 98 हजार 94 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 75 हजार 869 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 677 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 74.07 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 17 दिन हो गया है.