चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां गुरुवार को प्रदेश में 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं शुक्रवार को 2388 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 1820 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा शुक्रवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.
अब तक प्रदेश में 88,332 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2388 मरीज शुक्रवार को मिले. शुक्रवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम को 289, फरीदाबाद में 281, पंचकूला में 180, कुरुक्षेत्र में 173, अंबाला में 168, सोनीपत में 167, करनाल में 155, पानीपत में 153 और रोहतक में 103 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 18,875 एक्टिव केस हो गए हैं.
शुक्रवार को प्रदेश में 1820 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 68,525 हो गई है. शुक्रवार को ठीक होने वाले मरीजों में 205 फरीदाबाद, 197 गुरुग्राम, 183 पानीपत, 176 सोनीपत, 152 करनाल, 110 अंबाला, 103 रोहतक और 101 पंचकूला से हैं. शुक्रवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 77.58 प्रतिशत रहा.
अब तक 932 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 932 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से शुक्रवार को 25 मरीजों की मौत हुई. शुक्रवार को मरने वालों में 4 करनाल, 3 अंबाला, 3 गुरुग्राम, 3 सिरसा, 2 फरीदाबाद, 2 रोहतक, 2 पंचकूला, 2 यमुनानगर, 1 पानीपत, 1 पलवल, 1 कुरुक्षेत्र और 1 भिवानी से है.
अब तक मरने वाले मरीजों में 659 पुरुष और 273 महिलाएं शामिल हैं. हरियाणा में कोरोना से पीड़ित 325 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 279 ऑक्सीजन सपोर्ट और 46 वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 14 लाख 31 हजार 602 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 13 लाख 36 हजार 477 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 793 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 29 दिन हो गया है.
ये भी पढ़ें- सैंडलवुड ड्रग्स केस: हरियाणा के इस शहर से है एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी का नाता